Wednesday, April 15, 2020

easysaran.wordpress.com

लॉकडाउन 2.0 के दूसरे दिन गुरुवार सुबह तक राज्य में 28 कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं। इनमें 14 यानी 50 फीसदी मरीज रांची के हिंदपीढ़ी से हैं। बुधवार देर शाम एक और मरीज मिलने के बाद हिंदपीढ़ी राज्य का सबसे बड़ा और सक्रिय कोरोना हॉट स्पॉट बन गया है। बुधवार को केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में रेड जोन में रखे जाने वाले जिलों की पहचान के जो आधार रखे गए हैं, उसके हिसाब से राज्य के दो जिलों रांची और बोकारो को रेड जोन (क्लस्टर केसेज़) की श्रेणी में रखा गया है। जबकि हजारीबाग, गिरिडीह और कोडरमा को नॉन हॉट स्पॉट श्रेणी के ऐसे जिलों में रखा गया है जहां केस मिल रहे हैं। इस श्रेणी में सिमडेगा भी शामिल किया जाएगा।

लॉकडाउन-1 की गलतियां दोहरा रहे लोग
लॉकडाउन 2.0 के दूसरे दिन गुरुवार को रांची समेत अन्य जिलों में सब्जी मंडियों, बाजारों व सड़कों पर पहले की ही तरह चहल-पहल रह रही है। हालांकि प्रशासन और पुलिस लगातार सख्ती की बात कह रही है। कार्रवाई भी हो रही है लेकिन लोग घरों में रहने को तैयार नहीं हैं। रोजाना सब्जी मंडियों में भीड़ उमड़ जा रही है। वहीं बैंकों से रुपए निकालने, जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर भी अब भीड़ होने लगी है। हालांकि कई जिलों में प्रशासन ने होम डिलिवरी की बात कही लेकिन कुछ जगहों को छोड़ ये सुविधा मुहैया नहीं हो पाई है।

जिन इलाकों में एप के जरिए हम डिलिवरी की सुविधा दी गई वहां शुरुआती दिनों में इतने ज्यादा ऑर्डर आ गए कि कई स्टोर्स के एप क्रैश हो गए। वहीं मिल्क वाहन से दूध सप्लाई की योजना भई कारगर नहीं हो पाई। इससे लोगों को बाहर निकलना पड़ रहा है। ऐसे में जब तक खाद्य सामग्रियों की होम डिलिवरी का फुल प्रूफ सिस्टम नहीं बनेगा, लॉकडाउन पू्र्णत: सफल नहीं होगा।

झारखंड : रांची समेत 6 जिलों में कोई छूट नहीं...18 जिलों में 20 तक केस नहीं मिला तो छूट
अब तक हजारीबाग, गिरिडीह में 2-2 व सिमडेगा में 1 केस मिला है। गिरिडीह का एक मरीज कोडरमा में इलाजरत है। अत: कोडरमा भी नॉन हॉट स्पॉट जिलों में शुमार है। इन जिलों में 20 अप्रैल तक नया केस नहीं मिला तो भी ये ऑरेंज जोन में होंगे, छूट नहीं मिलेगी।

झारखंड के कुल 28 मामलों में से 14 रांची और 9 बोकारो में हैं। केंद्र की गाइडलाइन के मुताबिक ये दोनों जिले हॉट स्पॉट में शामिल हैं। 14 दिन में यहां कोई नया केस नहीं आया तो ही छूट पर विचार हो सकता है। यानी 20 अप्रैल से दोनों जिलों में कोई छूट नहीं मिलेगी। बाकी 18 जिलों में अब तक कोई केस सामने नहीं आया है, यानी इन सभी में ग्रीन जोन में मिलने वाली छूट 20 अप्रैल से लागू हो सकती है। हालांकि यदि 20 अप्रैल तक किसी भी जिले में कोई केस मिला तो वह ऑरेंज जोन में होगा। छूट वापस ले ली जाएगी।

आपके क्षेत्र में छूट होगी या नहीं, ऐसे समझिए
हॉटस्पॉट वे इलाके होंगे, जहां संक्रमितों की संख्या ज्यादा होगी और नए केस मिलने की दर भी ज्यादा होगी। जिन जिलों में संक्रमण के मामले 4 दिन में दोगुने हो रहे होंगे, वे हॉटस्पॉट कहलाएंगे। नॉन हॉटस्पॉट वे इलाके होंगे, जहां पिछले 14 दिन में कोई नया केस नहीं मिला होगा। ग्रीन जोन वे जिले कहलाएंगे, जिनमें 28 दिन से कोई नया केस नहीं होगा।

सावधानी...हिंदपीढ़ी में तैनात 150 जवान क्वारैंटाइन
लॉकडाउन के बाद से हिंदपीढ़ी में लगातार ड्यूटी करने वाले 150 जवानों को मंगलवार को होम क्वारैंटाइन किया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सभी जवानों को 14 दिनों के लिए क्वारैंटाइन में रहने का आदेश एसएसपी ने दिया है। वहीं, हिंदपीढ़ी के 5 लोगों को होम क्वारैंटाइन रहने को कहा गया। ये वे हैं, जिनके परिवार के एक सदस्य का कोरोना पॉजिटिव निकला है। जबकि सिमडेगा में मिले पॉजिटिव के संपर्क में आए 25 लोगों की तलाश जारी है।

रिम्स में सोमवार से ई-ओपीडी... मोबाइल पर डॉक्टर को बताएं रोग वाट्सएप पर मिलेगी दवा पर्ची
रिम्स के कोरोना सेंटर में लोगों की स्क्रीनिंग के लिए सोमवार से ई-ओपीडी शुरू होगा। इस व्यवस्था के तहत लोग घर बैठे वाट्सएप, ई-मेल और वीडियो-ऑडियो कॉल के जरिए अपनी स्क्रीनिंग करा पाएंगे। मरीजों को ट्रैवल हिस्ट्री भी बतानी होगी। लोग टेलीफोन और मोबाइल से सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक डॉक्टरों से बात कर सकेंगे। दो बजे के बाद एक्सपर्ट से प्रिस्क्रिप्शन मिलेगा।

टॉल-फ्री और वाट्सअप नंबर जारी होंगे
रिम्स निदेशक डॉक्टर डीके सिंह ने बताया कि प्रबंधन टॉल-फ्री नंबर समेत दो-तीन व्हाट्सएप नंबर जारी करेगा। ई-ओपीडी में डॉक्टर अर्पिता की अगुवाई में 16 चिकित्सकों को पहले कोविड-19 को लेकर जारी टेलीमेडिसिन की गाडइलाइंस के अनुसार काम करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। हाउस सर्जन लोगों की समस्याएं सुन एक रिकॉर्ड बनाएंगे। इसके बाद दो बजे से तीन बजे तक एक्सपर्ट प्रिस्क्रिप्शन बनाकर लोगों को वाटसएप पर भेजेंगे। मरीजों की पूरा रिकार्ड रखा जाएगा।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
लॉकडाउन 2.0 के दूसरे दिन गुमला शहर में हालात कुछ सुधरे दिखे। यहां के मेन रोड पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच के बाहर प्रधानमंत्री जनधन खाता से रुपए निकालने को महिलाओं की भीड़ जुटी लेकिन सभी ने उचित दूरी पर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया।


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-jharkhand-cases-live-covid-19-lockdown-hindi-news-ranchi-jamshedpur-dhanbad-hazaribagh-corona-death-toll-today-127181443.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via