Friday, April 17, 2020

easysaran.wordpress.com

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को भी 41 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसमें भरतपुर में 27, कोटा में 5, अजमेर, जोधपुर और जयपुर में 2-2 संक्रमित मिले। साथ ही बांसवाड़ा, नागौर और जैसलमेर में एक-एक रोगी सामने आया। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1270 पहुंच गया। वहीं दो लोगों की मौत भी हो गई। जिसें एक 76 साल बुजुर्ग की एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई। इन्हे किडनी समेत कई और बीमारियां भी थीं। जिन्हे 10 मार्च को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं 12 मार्च को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके साथ एक 47 साल युवक की भी मौत हो गई। जिसे डायबिटीज की शिकायत थी। इन्हे 13 मार्च को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद 15 मार्च को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

चूरू में शुक्रवार को आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट शनिवार को निगेटिव आई है। जिला कलेक्टर संदेश नायक ने दी जानकारी दी की चूरू जिले के खासोली गांव में 35 वर्षीय युवक कोरोना संदिग्ध होने के चलते आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट में लिखा था उसे कोरोना रोगी होने का शक है, इसलिए फांसी लगाकर आत्महत्या कर रहा है। उसके परिवार को परेशान नहीं किया जाए। जिसके सैंपल जांच के लिए बीकानेर भेजे गए थे। जो निगेटिव पाए गए।

झुंझुनू में सड़क पर पड़े दिखे 500 और 200 के नोट, कोरोना फैलाने की अफवाह
झुंझुनू में सड़क पर 500, 200 और 10 रुपए के नोट पड़े मिलने से लोग परेशान हो गए। शहर में नोटों के जरिए कोरोना फैलाने की अफवाह फैल गई। राहगीरों की सुचानी पर एसडीएम सुरेंद्र यादव ने इन नोटों को जब्त करवाया। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद सीसीटीवी की मदद से मामले की जांच की जा रही है।

संदिग्ध ने फिर एसएमएस से भागने की कोशिश की

जयपुर के एसएमएस अस्पताल से एक बार फिर कोरोना संदिग्ध ने भागने की कोशिश की। जो चरक भवन की पहली मंजिल से कूदकर बरामदे मे आ गया। जिसके बाद अस्पताल स्टाफ ने उसे पकड़कर फिर वार्ड में पहुंचाया। ये वही संदिग्ध है जो तीन दिन पहले भी खिड़की से कूदकर टीन शेड पर बैठ गया था।

जयपुर के शास्त्रीनगर में भीड़ जुटने पर पुलिस ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई।

भीलवाड़ा में अब एक भी संक्रमित मरीज नहीं

राजस्थान में कोरोना का एपिसेंटर रहे भीलवाड़ा से शुक्रवार को राहत भरी खबर आई है। यहां मिले सभी कोरोना संक्रमित ठीक हो गए हैं। शुक्रवार को हॉस्पिटल में इलाज करा रहे आखिरी मरीज को भी डिस्चार्ज कर दिया गया है।भीलवाड़ा में अब तक कोरोना संक्रमण के 28 केस सामने आए थे, इसमें26 ठीक हो गए। जबकि दो की मौत हो गई थी।

भीलवाड़ा में ट्रैक्टर के पीछे लगी स्प्रेयर मशीन से किया जा रहा सैनिटाइजेशन।

जयपुर में 11 कोरोना वॉरियर्स भी संक्रमित

जयपुर में अब तक 498 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें एक डॉक्टर, 5 पुलिसकर्मी, 2 एएनएम, 2 नर्स और 1 वार्ड बॉय संक्रमित हो चुका है। इसमें सबसे ज्यादा रामंगज में 343 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं।

जोधपुर में 2 नए पॉजिटिव मिले

जोधपुर में भी आज 2 नए पॉजिटिव केस मिले। जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 156 पहुंच गई है। आज मिले संक्रमितों में एक रेजिडेंट डॉक्टर व होमगार्ड का एक जवान भी शामिल है। इससे पहले शुक्रवार को 20 नए मरीज मिले थे।

राज्य के 33 जिलों में से अब तक कोरोना 25 तक पहुंच गया है। सबसे ज्यादा जयपुर में 498(2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा जोधपुर में 202(इसमें 46ईरान से आए), कोटा में 97, टोंक में 93,भरतपुर में 70, बांसवाड़ा में 60, जैसलमेर में 45(इसमें 14 ईरान से आए), बीकानेर में 35, झुंझुनूं में 36और भीलवाड़ा में 28 मरीज मिले हैं। उधर, झालावाड़ में 18,अजमेर में 17,नागौर में15, चूरू में 14, दौसा में 13, अलवर में 7, डूंगरपुर में 5, उदयपुर में 4, करौली में 3, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, सीकर और पाली में 2-2, जबकि बाड़मेर और धौलपुर में 1-1 व्यक्ति को इस बीमारी ने अपनी चपेट में लिया है।

जयपुर परकोटे में लगा मेडिकल कैंप।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 19लोगों की मौत हुई। इसमें सबसे ज्यादा 9मौतें जयपुर में हुई। वहीं, जोधपुर, भीलवाड़ा और कोटा में दो-दो की जान जा चुकी है। इसके अलावा बीकानेर और टोंक में एक-एक की मौत हुई है। इनमें एक 13 साल की बच्ची है बाकी सभी मृतकों की उम्र 50 साल से अधिक थी।

रैपिड टेस्टिंग किट से कोरोना की जांच करने वाला पहला प्रदेश बना राजस्थान

देश में राजस्थान रैपिड टेस्टिंग किट के जरिए कोराना की जांच करने वाला पहला प्रदेश बन गया है। शुक्रवार कोपहले दिन जयपुर में 52 लोगों का सैंपल लिया गया। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि कोरोना के लिए रैपिड टेस्ट पूरी तरह सेसटीक नहीं है। हालांकि, इसमें पॉजिटिवमिलने वाले व्यक्ति कोतुरंत आइसोलेट कर उसकी जांच कराई जाएगी, ताकिवह संक्रमण ना फैला ना सके।

देश में राजस्थान रैपिड टेस्टिंग किट के जरिए कोराना की जांच करने वाला पहला प्रदेश बन गया है। शुक्रवार को जयपुर में 52 लोगों का सैंपल लिया गया। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
जयपुर परकोटे में लगातार मेडिकल विभाग की टीमों द्वारा सैंपलिंग की जा रही।


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-rajasthan-jaipur-corona-cases-live-covid-19-lockdown-situation-latest-today-news-updates-kota-jodhpur-banswara-bikaner-bhilwara-127194698.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via