
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। लेकिन इस बीच सरकार ने तय किया है किजिन 31 जिलों में कोरोना का अब तक एक भी मामला सामने नहीं आया है, अब वहां भी प्रतिदिन 20 लोगों के नमूने जांचे जाएंगे। कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण के चलते यह फैसला लिया गया है। वहीं अधिक कोरोना संक्रमित वाले आगरा, मेरठ, सहारनपुर, लखनऊ, शामली व नोएडा जैसे जिलों में चिह्नित हॉटस्पॉट के क्षेत्रों से जांच के लिए प्रतिदिन 200 लोगों के नमूने लिए जाएंगे। वहीं मुरादाबाद में पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम पर पथराव करने के आरोप में सात महिलाओं समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं झांसी में एक क्वारैंटाइन सेंटर की जांच के दौरान 61 लोग गायब मिले जिसको लेकर कमिश्नर ने सख्त कदम उठाए हैं।
यूपी में 10 हजार से अधिक क्वारैंटाइन
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुधवार देर शाम तक राज्य के 44 जिलों में 727 टेस्ट पॉजिटिव मिले हैं। बुधवार कोतीन रोगियों की मौत हुई, जबकि अब तक कुल 11 लोगों की जान गई है। हर डेथ की ऑडिट होगी। इलाज में क्या और किया जा सकता था, इस पर भी विचार किया जाएगा। इसके लिए ऑडिट सेल बनाया गया है। इलाज के बाद 55 लोग ठीक भी हुए हैं। 10,661 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है।
मुरादाबाद; मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार लोगों पर कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।जिला प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की गई है।उपद्रव में शामिल लोगों के खिलाफ लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम, महामारी अधिनियम, क्रिमिनल अमेंडमेंट लॉ में एफआईआरदर्ज की है। कोरोना वॉरियर्स पर हमला करने वालों पर डेढ़ दर्जन गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। वहींउपद्रव से हुए नुकसान की भरपाई भी करनी होगी।

झांसी; कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की तरफ से लोगों को क्वारैंटाइन करने का काम किया जा रहा है लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से क्वारैंटाइन सेंटर में रह रहे लोग भाग जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला झांसी में सामने आया है जहां क्वारैंटाइन सेंटर में 73 संदिग्ध लोगों को क्वारैंटाइन किया गया था लेकिन जांच के दौरान वहां केवल 12 लेाग ही मिले और 61 लोग नदारद थे। इसका खुलासा उस समय हुआ जब कमिश्नर इसकी जांच के लिए पहुंचे थे। बताया गया कि कुछ तो एक माह से रह रहे हैं. उन्होंने सख्त नाराजगी व्यक्त की और शेष लोगों के विषय में बताया कि सभी बाहर चले गए हैं और शाम को वापस आ जाएंगे।

- गोारखपुर; जिले में महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ निरंतर मोहल्लों में जाकर लोगों को कोरोनावायरस जैसी खतरनाक बीमारी के बारे में बताया जा रहा है साथ ही साथ उन्हें आपस में सामाजिक दूरी बनाकर रहने प्रशासन की मदद करने घर से निकलते वक्त मुंह पर मास्क लगाने परिवार या आस पड़ोस में लगातार कई दिनों से स्वास्थ्य खराब होने की स्थिति में प्रशासन को सूचना देनेके बारे में बताया जा रहा है।
- लखनऊ; कोरोनावायरस अब तक यूपी के 44 जिलों में पहुंच चुका है। करीब सवा सात सौ से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 11 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब करीब ढाई हजार के आसपास नमूनों की रिपोर्ट प्रतिदिन आ रही है। इन नमूनों की 16 लैब में जांच हो रही है। अब तक 19 हजार से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है। अधिक से अधिक नमूने जांचने के लिए इसमें तेजी लाई जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह शारीरिक दूरी के नियम का कड़ाई से पालन करें और घर पर ही रहे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-uttar-pradesh-up-cases-live-covid-19-lockdown-hindi-news-agra-noida-meerut-lucknow-varanasi-ghaziabad-bulandshahr-muzaffarnagar-corona-death-toll-todayluding-7-women-in-districts-where-there-is-not-a-single-case-of-corona-20-tests-will-be-done-daily-127181286.html
via
No comments:
Post a Comment