Friday, April 17, 2020

easysaran.wordpress.com

लॉकडाउन फेज-2 के चौथे दिन शनिवार को गुमला के बाजार टांड सब्जी मंडी की तस्वीरें विचलित करने वाली दिखी। यहां लॉकडाउन फेज वन में जो भीड़ की स्थिति होती थी, बिलकुल वैसी ही स्थिति आज भी है। रोजाना सुबह सब्जी मंडी में भीड़ उमड़ रही है। हालांकि इस दौरान प्रशासन-पुलिस की टीम मौके पर मौजूद रहती है लेकिन भीड़ समझने को तैयार नहीं दिखती। शनिवार सुबह भी भीड़ की सूचना के बाद प्रशिक्षु आईएएस मनीष कुमार मौके पर पहुंचे और सब्जी विक्रेताओं के साथ खरीदारों से सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील की लेकिन उसके बाद जो तस्वीरें सामने आई, वो सवाल पैदा करती है कि आखिर ऐसे में कैसे टूटेगी कोरोना संक्रमण की चेन?

रांची के कांके रोड स्थित रॉक गार्डेन के सामने सब्जी दुकानों में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है। इस दौरान लोग कोरोना संक्रमण से बेखौफ होकर सड़कों पर घूमते नजर आए।

उधर, जमशेदपुर के घाटशिला स्थित गुडाबांधा थाना में तैनात जैप के जवान ने शनिवार सुबह खुद को गोली मार ली। गोली जवान के कंधे पर लगी है। घटना के बाद जवान को जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि चाकुलिया निवासी 50 वर्षीय जवान पूर्णचंद्र मुंडा लॉकडाउन को लेकर परेशान है। उसके घर या रिश्तेदार में किसी की शादी होनी है। लॉकडाउन की वजह से परेशानी आ रही है। सुबह वह फोन पर किसी परिजन से इस संबंध में बात कर रहा था। इसी दौरान उसने खुद को गोली मार ली। जवान का परिवार जमशेदपुर में ही रहता है। फिलहाल, उसकी हालत खतरे से बाहर है।

चाईबासा के सोनुआ में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का परिचय दिया। गैस एजेंसी के बाहर लोगों ने सड़क किनारे लाइन से सिलेंडर लगा दिया और फिर अपनी बारी का इंतजार करते रहे।

चाईबासा के सोनुआ में लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर बैरिकैडिंग की गई है जिसके बाद सड़कें सुनसान दिख रही। उधर, सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए कुछ गैस एजेंसी संचालकों ने घेरा बनाकर गैस सिलेंडर लेने आए लोगों को उचित दूरी पर खड़ा किया। इस दौरान लोग सड़कों से हट गए और सड़क किनारे उचित दूरी पर अपने सिलेंडर रख दिए। फिर बारी आने पर सिलेंडर लेकर घर की ओर निकले।

वहीं धनबाद के बोकारो में कोरोना संक्रमण के 09 मामले मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन बिलकुल सख्त हो गई है। शनिवार को सड़क पर निकले कई लोगों को रोका गया। इस दौरान पुलिस ने चास चेक पोस्ट पर लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए यमराज का रूप धारण कर लोगों को समझाती दिखी। इस दौरान बेवजह सड़क पर निकले लोगों को 'हम नहीं सुधरेंगे' का बोर्ड पकड़ाया गया।

बोकारो में अब तक कोरोना संक्रमण के 09 मामले सामने आ चुके हैं। लोगों को घरों से बाहर न निकलने देने के लिए पुलिस तरह-तरह के तरीकों का प्रयोग कर रही है। शनिवार को बेवजह घूम रहे लोगों को पुलिस ने हम नहीं सुधरेंगे का कार्ड बोर्ड पकड़ाया।

झारखंड में अब 32 पॉजिटिव, इनमें हिंदपीढ़ी के 17
झारखंड में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को राज्य में तीन नए पॉजिटिव केस मिले। तीनों रांची के कोरोना हॉट स्पॉट हिंदपीढ़ी से हैं। अब कोरोना का संक्रमण पांच जिलों में फैल चुका है। राज्य में पॉजिटिव बढ़कर 32 हो गए हैं। इनमें से दो की मौत हो चुकी है। नए मिले मरीजों में से एक 32 साल का युवक हिंदीपीढ़ी के कुर्बान चौक का निवासी है। दो दिन पहले ही उसके घर के दो लोग पॉजिटिव पाए गए थे, जिन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था। इसी बीच युवक का भी सैंपल लिया गया। शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

वहीं दूसरा और तीसरा संक्रमित मरीज 35 साल का पति और उसकी 24 साल की पत्नी है। महिला ने दो दिन पहले ही सदर अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया था। पत्नी का मायका हिंदपीढ़ी के भट्ठी चौक के पास है। नौ महीने से यह महिला अपने मायके में थी। करीब तीन महीने पहले उसका पति भी उसकी देखभाल के लिए ससुराल आया था और यहीं रह रहा था।

गुमला के बाजार टांड सब्जी मंडी में रोजाना भीड़ उमड़ने की सूचना के बाद शनिवार सुबह प्रशिक्षु आईएएस मनीष कुमार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाजार में मौजूद लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील भी की।

बच्ची और संपर्क में आए डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ की भी जांच होगी
हिंदपीढ़ी में मिली कोरोना संक्रमित महिला की दो दिन की बच्ची का शनिवार को सैंपल लिया जाएगा। साथ ही सदर अस्पताल में महिला के संपर्क में आए डॉक्टर और पारा मेडिकल कर्मियों के सैंपल की भी जांच होगी। उन्हें क्वारैंटाइन किया जाएगा। उस वार्ड के मरीजों को भी क्वारैंटाइन कर उनके सैंपल लिए जाएंगे। महिला के पति से भी पूछताछ होगी। अगर ससुराल में रहने के दौरान वह अपने घर आजाद बस्ती गया होगा तो वहां से भी लोगों के सैंपल लेकर उन्हें क्वारैंटाइन किया जाएगा। सिविल सर्जन ने बताया कि इनकी ट्रैवल हिस्ट्री जांच कर शनिवार को कार्रवाई की जाएगी।

20 से सरकारी ऑफिस खुलेंगे, 33% कर्मचारी काम पर आएंगे
झारखंड में सरकारी कार्यालय 20 अप्रैल से खुल सकते हैं। केंद्र की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए गृह एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने कार्यालय खोलने का प्रस्ताव मंजूरी के लिए सरकार को भेजा है। इसमें कहा गया है कि हॉट स्पॉट वाले इलाकों को छोड़कर अन्य इलाकों के सरकारी कार्यालय खोले जाएं। कितने कर्मचारी-अधिकारी कार्यालय आएंगे यह तय करने की जिम्मेदारी नियंत्री पदाधिकारी को सौंपी गई है। कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की जिम्मेदारी भी नियंत्री पदाधिकारी की होगी। फिलहाल 33% कर्मचारियों और 20% ग्रुप डी के कर्मचारियों को कार्यालय बुलाने का प्रस्ताव है।

हिंदपीढ़ी में 50 नए वॉलेंटियर्स अब करेंगे काम
हिंदपीढ़ी में लोगों को घर तक सामान पहुंचाने के लिए अब 50 नए वॉलेंटियर्स का जिला प्रशासन ने चयन किया है। स्थानीय संस्थाओं से बातचीत कर नए वॉलेंटियर्स का चयन किया गया है। सभी नए वॉलेंटियर्स का जिला प्रशासन कार्ड भी इश्यू करेगी। इस संबंध में एसडीओ लोकेश मिश्रा ने बताया सभी नए वॉलेंटियर्स का सैंपल लेकर जांच भी कराई जाएगी। वहीं, पूर्व में तैनात 20 वॉलेंटियर्स ने भी जांच के लिए शुक्रवार को सैंपल दिया।

स्वास्थ्य सचिव नाराज... एमजीएम अधीक्षक से पूछा- दो मशीन होने के बाद भी जांचें कम क्यों
राज्य में एक तरफ कोरोना संदिग्धों की जांच की संख्या कम है तो दूसरी तरफ इसके लिए उपलब्ध संसाधनों का भी पूरा इस्तेमाल नहीं हो रहा है। एमजीएम जमशेदपुर में क्षमता से कम सैंपल की जांच की जा रही है। इसको लेकर स्वास्थ्य सचिव डॉ. नितिन कुलकर्णी ने नाराजगी जताते हुए एमजीएम के अधीक्षक को पत्र लिखा है। इसमें कहा है कि एमजीएम में दो आरटीपीसीआर मशीनें हैं। इस पर प्रतिदिन 180 टेस्ट किया जा सकता है। लेकिन वर्तमान में 90 टेस्ट ही प्रतिदिन किया जा रहा है, जो कम है। दोनों मशीनों की पूर्ण क्षमता का इस्तेमाल करें।

रिम्स पर बढ़ा लोड
दो मशीनों से हर दिन हो रही 180 सैंपल की जांच, 400 वेटिंग में

रिम्स में हर दिन 180 सैंपल की जांच की जा रही है। जबकि यहां अभी करीब 400 सैंपल वेटिंग में हैं। वहीं जमशेदपुर में औसतन हर दिन 90 जांच ही की जा रही है। रिम्स में राज्य के रांची, गुमला, लोहरदगा, रामगढ़, हजारीबाग, पलामू, लातेहार, गढ़वा, कोडरमा और चतरा जिले के सैंपल की जांच हो रही है। एमजीएम जमशेदपुर में पूर्वी सिंहभूम, प. सिंहभूम, सरायकेला, सिमडेगा और खूंटी जिले के सैंपल की जांच हो रही है।

दुमका, हजारीबाग व पलामू में जांच केंद्र शुरू किए जाने की कवायद तेज
इधर दुमका, हजारीबाग और पलामू में टेस्टिंग सेंटर की स्थापना के लिए इन जिलों के डीसी को पत्र लिखा गया है। एनएचएम के अभियान निदेशक शैलेश कुमार चौरसिया की ओर से डीसी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि इन तीनों जिलों के मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में कोरोना जांच की व्यवस्था के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर, इक्यूपमेंट, रिजेंट आदि की रिपोर्ट तैयार कर दो दिनों के भीतर सरकार को उपलब्ध कराएं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
यह तस्वीर बदलनी चाहिए: गुमला के बाजार टांड की ये तस्वीर सवाल पैदा करती है कि आखिर ऐसे हम बाजारों में इक्ट्ठा होंगे तो कोरोना संक्रमण की चेन कैसे रुकेगी।


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-jharkhand-ranchi-corona-cases-live-covid-19-lockdown-situation-latest-today-news-updates-127194634.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via