
राज्य में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 27 हो गई है। सबसे ज्यादा संक्रमित 13 मरीज रांची के हिंदपीढ़ी में पाए गए हैं। इसके बावजूद लॉकडाउन 2.0 के पहले दिन बुधवार को न तो लोगों में कोरोना का खौफ दिख रहा और न ही प्रशासन का डर। वे लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं। साथ ही लॉकडाउन के नियमों को तोड़कर बाजारों, सड़कों और मोहल्लों में जमा हो रहे हैं। राजधानी के अलावा राज्य के अन्य जिलों का लगभग यही हाल है। हालांकि कुछ इलाकों में पुलिस की सख्ती और जागरुकता के चलते लोग घरों में रह रहे हैं।
सिमडेगा में मिले मरीज के घर के तीन किलोमीटर के दायरे को किया गया सील
सिमडेगा के ठेठईटांगर में 17 वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमण के मिलने के बाद उसके घर के साथ आसपास के तीन किलोमीटर के दायरे को सील कर दिया गया है। साथ ही युवक के परिजनों को भी क्वारैंटाइन किया गया है। खुफिया विभाग के सूत्रों के मुताबिक वह दो अन्य युवकों के साथ रांची के हिंदपीढ़ी आया था। यहां से चान्हो के पास बलसोकरा में आयोजित जमात में भाग लेकर 30 मार्च को घर लौटा था। खुफिया विभाग के मुताबिक बलसोकरा के मौलानाओं ने इन युवकों के हिंदपीढ़ी जाने की पुष्टि की है। 3 अप्रैल को इन तीनों को खैरनटोली के सरकारी क्वारेंटाइन सेंटर में लाया गया। 11 अप्रैल को तीनों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया। अब खैरनटोली क्वारेंटाइन सेंटर में इनके साथ रहे 27 लोगों की जांच की जाएगी।
डीजीपी- पुलिस कार्रवाई के लिए स्वतंत्र है...अब ज्यादा सख्ती होगी
उधर, दैनिक भास्कर ने राज्य के डीजीपी एमवी राव से पूछा कि लॉकडाउन में सख्ती नहीं हो रही है, क्या पुलिस किसी दबाव में है। इस पर डीजीपी ने कहा कि कानून तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस किसी भी कार्रवाई के लिए स्वतंत्र है। अब लॉकडाउन के दौरान पुलिस और सख्ती से पेश आएगी।
कोरोना से मौत पर आश्रित को चार लाख रुपए देने का प्रस्ताव, राज्य आज जारी करेगी गाइडलाइन
झारखंड में कोरोना से मौत होने पर मृतक के आश्रितों को सरकार चार लाख रुपए का मुआवजा देगी। आपदा प्रबंधन विभाग ने इस आशय का प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेजा है। मुख्यमंत्री की स्वीकृति मिलने के बाद इसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। क्योंकि यह राशि केंद्र से आपदा मद में मिलने वाली राशि से झारखंड आपदा मोचन निधि से दिए जाने का प्रस्ताव है। उधर, लॉकडाउन पर झारखंड सरकार बुधवार को गाइडलाइन जारी करेगी।
हिंदपीढ़ी में लोगों की सुविधा के लिए मोबाइल एटीएम लगा
हिंदपीढ़ी में कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद लोगों को घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। कई लोगों के पास बैंक में पैसा है, लेकिन निकाल नहीं पा रहे थे। इसके बाद डीसी राय महिमापत रे मोबाइल एटीएम की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके बाद मंगलवार को मोबाइल एटीएम हिंदपीढ़ी के विभिन्न इलाकों लगाई गई, जिसके बाद लोगों ने इसका लाभ उठाया।
हिंदपीढ़ी में अतिरिक्त बल तैनात करने को बाहर से बुलाए गए जवान
हिंदपीढ़ी में सुरक्षा और करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इसके लिए विभिन्न थानों से पुलिस पदाधिकारी व जवानों को लाइन क्लोज कर लिया गया है। इसके अलावा निकटवर्ती जिलों से भी जवानों को मंगाया गया है और इन्हें पुलिस लाइन में रिजर्व में रखा गया है। किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए पुलिस तैयार है। सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन कराने की तैयारी की गई है। हिंदपीढ़ी में ड्यूटी में किए जाने से पहले एसएसपी अनीश गुप्ता ने जवानों की खुद पुलिस लाइन में ब्रीफिंग की। इससे पूर्व सोमवार को एसएसपी ने खुद हिंदपीढ़ी में घूम-घूम कर लोगों से लॉकडाउन के दौरान घरों में ही रहने की बात कही।
जमशेदपुर....
बाहर से आए लोगों की चेकलिस्ट बननी शुरू, ज्यादा स्कोर पर क्वारैंटाइन
कोरोना के संदेहास्पद मरीजों का पता लगाने के लिए मंगलवार से शहर के सभी क्षेत्रों में सर्वे का काम शुरू हुआ। इसमें सारे बीएलओ को लगाया गया है, जो 17 अप्रैल के पहले अपनी रिपोर्ट दे देंगे। इस सर्वे के बाद जिले में कोरोना के संदेहास्पद मरीजों की स्थिति का पता चलेगा। सर्वे के नए नियमों के तहत सर्वेयरों को मरीजों का चेकलिस्ट बनाने को कहा गया है, ताकि उसके आधार पर क्वारैंटाइन और आइसोलेशन का फैसला हो सके।
चेकलिस्ट में बाहर से आए व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी लेनी है। अगर किसी घर में कोई व्यक्ति बाहर से आया है तो उसके लिए तीन स्कोर निर्धारित किए गए हैं, अगर वह होम क्वारैंटाइन में है और नॉर्मल
है। अगर व्यक्ति किसी कोविड-19 व्यक्ति के संपर्क में रहा है तो उसके लिए और तीन स्कोर बढ़ जाएंगे। इसके अलावा बुखार या मांसपेशियों में पीड़ा होने पर एक स्कोर, सूखी खांसी होने पर एक स्कोर, सांस लेने में दिक्कत होने पर एक स्कोर, परिवार या दोस्तों में समान लक्षण पाए जाने पर एक स्कोर और हेल्थ केअर वर्कर होने पर एक स्कोर बढ़ जाएगा। सारे सर्वेयरों को बाहर से आने वाले व्यक्ति का स्कोर कार्ड बनाना है। इस स्कोर कार्ड के आधार पर प्रशासन तय करेगा कि किसे क्वारेंटाइन करना है या आइसोलेशन सेंटर भेजना है।
धनबाद...
कुमारधुबी इलाके में मिला संदिग्ध, पांच परिजनों सहित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती, रिपोर्ट का इंतजार
कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के बाघाकुड़ी में रहने वाले 23 साल युवक के एक संदिग्ध समेत उसके परिवार के छह लोगों को मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग जांच के लिए पीएमसीएच लाया गया। सभी को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। देर शाम तक सभी संदिग्ध का सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया। युवक आसनसोल के जामुड़िया से 5 अप्रैल को कुमारधुबी अपने घर लौटा था। तबीयब खराब होने के कारण उसे 8 अप्रैल को इलाज के लिए पीएमसीएच आया था।
अस्पताल में स्क्रीनिंग के बाद कोरोना जांच का सैंपल लिया गया और संदिग्ध को होम क्वारैंटाइन में रहने की सलाह देकर वापस घर भेज दिया गया था। हालांकि 8 अप्रैल को जांच के लिए लिए गए सैंपल की रिपोर्ट अब तक नहीं मिलने की बात जिला प्रशासन कह रहा है। इसी बीच आज युवक व उनके परिजनों को आनन-फानन में पीएमसीएच लाकर आइसोलेशन वार्ड में दाखिल करा दिया गया है। युवक व उनके परिजनों को लेकर आज दिनभर स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासनिक मशीनरी बेहद चौकस दिखी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-jharkhand-update-live-covid-19-corona-cases-in-jharkhand-bhilai-raipur-korba-rajnandgaon-durg-bilaspur-lockdown-latest-today-news-127175188.html
via
No comments:
Post a Comment