
मुंबई.यहां रविवार को 17वीं टाटा मुंबई मैराथन हुई। रेस में शामिल 7 लोगों को दिल का दौरा पड़नेके कारण बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 64 साल के गजानन मलजलकर की मौतहो गई। बाकी लोगों का इलाज जारी है। यह जानकारी बॉम्बे हॉस्पिटल के पीआरओ ने दी है। लोगों को अंगदान के प्रति जागरूक करने के लिए डॉक्टरों ने भी मैराथन में हिस्सा लिया।
42 किमी की मैराथन सुबह पांच बजे शुरू हुई। मुख्यमंत्रीउद्धव ठाकरे ने फायर कर इसकीशुरुआत की। 45से ज्यादा लोगों ने रेस में हिस्सा लिया। पुरुष वर्ग में तीनों विजेता इथियोपिया से रहे। पहले नंबर पर डेरारा हुरिसा, दूसरे स्थान पर ऐले अबशेरो और तीसरे स्थान पर बिरहानू ताशोम रहे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /maharashtra/mumbai/news/7-people-running-in-tata-marathon-suffered-a-heart-attack-out-of-which-a-64-year-old-man-died-126555438.html
via
No comments:
Post a Comment