Thursday, January 16, 2020

easysara.wordpress.com

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जम्मू और श्रीनगर हवाईअड्‌डे की सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को सौंपने का फैसला लिया है। वर्तमान में यहां पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान तैनात रहते हैं। 31 जनवरी से इनकी नियमित तैनाती हो जाएगी। प्रशासन ने यह फैसला हाल ही में डीएसपी देवेंदर सिंह और दो हिजबुल के आतंकी की गिरफ्तारी को देखते हुए लिया है। देवेंदर का संबंध आतंकियों के साथ था और वह उसे देश के अन्य हिस्सों में भेजने का काम करता था।

प्रशासन के मुताबिक, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्युरिटी ऑफिस (बीसीएएस), नागरिक उड्‌डयन मंत्रालय द्वारा तथ्यों की जांच के बाद यह फैसला लिया गया। जांच में यह पाया गया कि राज्य के दो महत्वपूर्ण एयरपोर्ट्स का जिम्मा सीआईएसएफ को देना जरूरी है। जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त सचिव खालिद मजीद ने डीजीपी को आदेश दिया कि वे सीआईएसएफ के जवानों के ठहरने, आने-जाने के लिए वाहनों आदि की व्यवस्था करें।

राज्यपुलिस ने केंद्र से देवेंदर सिंह को पद से बर्खास्त करने की मांग की

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने केंद्र सरकार से देवेंदर सिंह को पद से बर्खास्त करने की मांग की। डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, “देवेंदर सिंह को निलंबित किया गया है और हमने पद से बर्खास्त करने की सिफारिश की है। उससे पूछताछ के दौरान क्या सामने आया है इस बारे में कुछ भी नहीं बता सकते।” इससे पहले, देवेंदर सिंह के मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई थी। बुधवार को एनआईए के महानिदेशक केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला से जांच को लेकर मुलाकात भी की थी। सूत्रों के मुताबिक आईजी स्तर के अफसर के नेतृत्व वाली टीम जल्द ही पूछताछ के लिए कश्मीर पहुंचेंगे।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Jammu Airport Security: Srinagar, Jammu, Ladakh Airports, Latest News and Updates On Central Industrial Security Force (CISF) After CRPF Security


from Dainik Bhaskar /national/news/srinagar-jammu-ladakh-airports-latest-news-and-updates-on-central-industrial-security-force-cisf-after-crpf-security-126539672.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via