
खेल डेस्क. भारतीय कप्तान विराट कोहली शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट वनडे में फिर तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने 78 रन की पारी खेली। भारत ने यह मैच 36 रन से जीतकर तीन वनडे की सीरीज में 1-1 से बराबरी की।3 नंबर पर वापसी पर कोहली ने कहा, ‘‘आज हम सोशल मीडिया के युग में रहरहे हैं। यहां पैनिक बटन जल्दी दबा दिया जाता है।’’ दरअसल, पहले वनडे में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कोहली 16 रन ही बना सके थे औरभारत यह मैच 10 विकेट से हारा था। इसके बाद कोहली की जमकर आलोचना हुई थी।
कोहली ने कहा, ‘‘तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना अच्छा था। मुझे खुशी है कि इससे टीम को मदद मिली। वनडे में शिखर धवन लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। रोहित जब भी बड़ी पारी खेलते हैं, वह टीम के लिए हमेशा अच्छा होता है।’’
राहुल को बाहर नहीं कर सकते: कोहली
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘राहुल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में उस जैसे खिलाड़ी को बाहर नहीं कर सकते। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसका प्रदर्शन शानदार है। उसकी पारी ने उसका स्तर और परिपक्वता को दिखाया है। हम जानते हैं कि हम ड्रेसिंग रूम में क्या कर रहे हैं। राहुल ने शानदार विकेटकीपिंग करते हुए हमें एक और विकल्प दिया। वह हर भूमिका में शानदार प्रदर्शन कर रहा है।’’
अलग-अलग जिम्मेदारियों का आनंद लेता हूं: राहुल
मैन ऑफ द मैच राहुल ने 5वें नंबर पर बल्लेबाजी को लेकर कहा, ‘‘मैं इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकता। प्रत्येक दिन मुझे अलग-अलग तरह की भूमिकाएं या जिम्मेदारियां सौंपी जाती है। अब मैं इसका आनंद उठा रहा हूं।’’ राहुल ने पहले मैच में 47 रन और दूसरे वनडे में 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 80 रन की पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने एरॉन फिंच को शानदार अंदाज में स्टंप आउट भी किया। इसके बाद राहुल की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही।
‘डिविलियर्स, स्मिथ और विलियम्सन के वीडियो देखकर सीखता हूं’
राहुल ने कहा, ‘‘मैं हर तरह की परिस्थिति में बेहतर खेलने की तैयारी करता हूं। इसको लेकर मैंने विराट कोहली से भी बात की। साथ ही एबी डिविलियर्स, स्टीव स्मिथ और केन विलियम्सन के कई सारे वीडियो देखे। देखा कि कैसे वे मुश्किल परिस्थितियों में भी बड़ी पारी खेलते हैं। मैं उनसे सीखता हूं और अपने खेल में ज्यादा सुधार की कोशिश करता हूं।’’
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/377iOER
via
No comments:
Post a Comment