Thursday, January 16, 2020

easysara.wordpress.com

विजयवाड़ा. अभिनेता से राजनेता बने पवन कल्याण की जन सेना पार्टी (जेएसपी) ने गुरुवार को भाजपा के साथ गठबंधन कर लिया। भाजपा नेता जीवीएल नरसिम्हा राव और पवन कल्याण ने इसकी घोषणा की। पवन कल्याण ने कहा, “लोग राज्य में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सरकार से तंग आ चुके हैं। वे तीसरे विकल्प की ओर देख रहे हैं। भाजपा-जेएसपी लोगों को वैकल्पिक सरकार देगी। हम साथ में मिलकर 2024 के चुनाव में जीत हासिल करेंगे।” आंध्र प्रदेश में पिछले साल विधानसभा चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस ने भारी बहुमत से सत्ता में आई थी। जेएसपी ने 2019 के विधानसभा चुनाव में वाम दल और बीएसपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।

नरसिम्हा राव ने कहा कि बीजेपी-जेएसपी गठबंधन राज्य की राजनीति को स्वच्छ करने के लिए हुआ है। उन्होंने कहा, “यह एक ऐतिहासिक कदम है। भाजपा का किसी भी पार्टी के साथ कोई राजनीतिक संबंध नहीं है। हम जनता के मुद्दों को लेकर चुनाव में उतरेंगे और विकल्प के तौर पर आगे बढ़ेंगे।”

तेदेपा ने 2018 मेंभाजपा के साथ गठबंधन तोड़ा था

भाजपा नेता लंका दीनाकरण ने कहा कि राज्य और राष्ट्र हितों को देखते हुए पवन कल्याण के भाजपा में शामिल होने के निर्णय का हम स्वागत करते हैं। उन्होंने तेदेपा और वाईएसआर कांग्रेस पर वंशवाद और भ्रष्ट राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। दीनाकरण ने कहा, “हम जगन मोहन रेड्‌डी सरकार के जनविरोधी फैसले और आंध्र प्रदेश के तीन राजधानी बनाए जाने जैसे प्रस्तावों के खिलाफ लड़ेंगे। हम जेएसपी के साथ न्यूनतम साझा कार्यक्रम के साथ आगे बढ़ेंगे।” तेदेपा पहले भाजपा के साथ गठबंधन में शामिल थी लेकिन मार्च 2018 में बाहर आ गई।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
पवन कल्याण ने 2024 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर भाजपा से गठबंधन का फैसला लिया।


from Dainik Bhaskar /national/news/pawan-kalyans-jsp-forge-alliance-in-andhra-pradesh-with-bjp-126537988.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via