Thursday, January 16, 2020

easysara.wordpress.com

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी देविंदर सिंह के आतंकी कनेक्शन की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपेने पर राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने ट्वीट किया- एनआईए प्रमुख दूसरे मोदी हैं। ऐसे में आतंकी डीएसपी देविंदर के मामले की जांच एनआईए को सौंपना उसे चुप कराने का सबसे अच्छा तरीका है।

राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, “आंतकवादी डीएपी देविंदर को चुप कराने का सबसे अच्छा तरीका इस मामले की जांच एनआईए को सौंपना है। एनआई के प्रमुख एक दूसरे मोदी (योगेश चंदर मोदी) हैं। उन्होंने गुजरात दंगों और हरेन पंड्या की हत्या की जांच की। उनकी निगरानी में जांच कराना, मामले को ठंडे बस्ते में डालने के अलावा कुछ नहीं है।”

गुरुवार को सरकार कीखामोशी पर सवाल किया

गुरुवार को उन्होंने सवाल किया था कि देविंदर सिंह पर प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और एनएसए खामोश क्यों हैं? पुलवामा हमले में दविंदर सिंह की क्या भूमिका थी? उसने और कितने आतंकवादियों की मदद की? उसे कौन संरक्षण दे रहा था और क्यों दे रहा था?

राहुल ने इस ट्टीट में कहा था- देविंदर सिंह ने अपने घर में 3 ऐसे आतंकियों को पनाह दी, जिनके हाथ भारतीयों के खून से रंगे हुए थे। वह उन्हें दिल्ली ले जाते हुए पकड़ा गया। उसके खिलाफ फास्ट ट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलाकर, 6 महीने के अदंर फैसला आना चाहिए। अगर वह दोषी पाया जाता है, तो देशद्रोह के लिए उसे सबसी कड़ी सजा दी जानी चाहिए।

रविवार को आतंकियों के साथ पकड़ाया था देविंदर

जम्मू-कश्मीर पुलिस के निलंबित डीएसपी देविंदर सिंह को रविवार को हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों के साथ पकड़ा गया था। देविंदर पुलिस हिरासत में है और सरकार ने उसे जांच के लिए एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी) को सौंपने का फैसला किया। देविंदर का करियर शुरू से ही विवादों में रहा है। संसद पर हमले के मास्टरमाइंड रहे अफजल गुरू की चिठ्ठी में भी उसका नाम था।कई बार उसका नाम गैर-कानूनी गतिविधियों में भी आया, लेकिन आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने की वजह से उस पर कोई जांच नहीं की गई।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
शुक्रवार को राहुल गांधी ने देविंदर केस की जांच एनआईए को सौंपने पर ट्वीट किया।


from Dainik Bhaskar /national/news/rahul-gandhi-tweet-reaction-on-narenda-modi-government-nia-over-kashmir-dsp-pulwama-126539881.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via