Friday, January 17, 2020

easysara.wordpress.com

मुरादाबाद. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार शाम संघ कार्यकर्ताओं को कहा कि संघ का अगला एजेंडाजनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर देशभर मेंआंदोलन करना है। संघ हमेशा से दो बच्चों के समर्थन में रहा है। हालांकि, इस संबंध में अंतिम निर्णय केंद्र सरकार को लेना है।

इस परराष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक ने कहा- मोहन भागवत जी दो बच्चों को लेकर कानून लाना चाहते हैं। शायद, वह नहीं जानते हैं कि महाराष्ट्र में इससे संबंधित कई कानून पहले से हैं। ऐसा हीकुछ और राज्यों में भी हैं। फिर भी यदि वे जबर्दस्ती पुरुष नसबंदी करवाना चाहते हैं तो मोदीजी को ऐसा कानून बनाने दीजिए। हमने देखा है कि अतीत में भी ऐसा करने पर क्या हुआ है।

सरकार को जनसंख्या नियंत्रण के लिए कदम उठाना चाहिए- भागवत

दरअसल, सत्र के दौरान संघ प्रमुख ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा- सरकार को ऐसे कदम उठाने चाहिए जिससे जनसंख्या पर लगाम लग सके। इस बीच देशभर में नागरिकता संशोधन कानून पर जारी विरोध प्रदर्शन को लेकर भागवत ने कहा- यह देश के हित में है मगर कुछ लोग इसे लेकर विरोध कर रहे थे।

नागरिकता कानून को लेकर भ्रम दूर किया जाए- भागवत

भागवत ने कहा- अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद देशभर में उत्साह और आत्मविश्वास का माहौल था। इसके बाद नागरिकता कानून आया और फिर प्रदर्शन शुरू हो गए। जिन लोगों को इन्हें लेकर थोड़ा भी संशय है तो उन्हें इसकी हकीकत से अवगत कराया जाना चाहिए। यह हर किसी की जिम्मेदारी है। लोगों के दिमाग में जो भ्रम है, उसे दूर किया जाना चाहिए। इस मामले में कदम पीछे लेने का सवाल ही नहीं उठता।

ट्रस्ट बनते ही संघ राम मंदिर मामले से अलग हो जाएगा- भागवत
अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद संघ की भूमिका पर भागवत ने कहा- मंदिर निर्माण के लिए बनने वाले ट्रस्ट के गठन के बाद संघ का काम खत्म हो जाएगा। इसके बाद संघ राम मंदिर मामले से अलग हो जाएगा। काशी-मथुरा कभी भी संघ के एजेंडे में नहीं रहे और न भविष्य में होंगे।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
संघ प्रमुख ने कहा- संघ देशभर में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर आंदोलन करेगा।


from Dainik Bhaskar /national/news/bhagwat-said-the-government-should-take-steps-to-control-the-population-the-union-will-take-up-a-movement-throughout-the-country-126547899.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via