Saturday, January 18, 2020

easysara.wordpress.com

निजामाबाद (तेलंगाना). राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत की जनसंख्या नियंत्रण के लिए देश में दो बच्चों की नीति लागू करने की मांग पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि देश की असली समस्या आबादी नहीं, बल्कि बेरोजगारी है। ओवैसी ने शनिवार को निजामाबाद में आरोप लगाया कि आरएसएस का एजेंडा मुस्लिम आबादी को नियंत्रित करना है।

ओवैसी ने कहा, “मुझे आपके बयान पर शर्म आ रही है। मेरे दो से ज्यादा बच्चे हैं। कई भाजपा नेताओं के भी दो से ज्यादा बच्चे हैं। आरएसएस हमेशा मुस्लिम आबादी को नियंत्रित करने की बात कहता है। इस देश की असली समस्या बेरोजगारी है, न कि आबादी।” उन्होंने मोहन भागवत से देश में नौकरी पाने वाले युवाओं की संख्या पूछी। देश में रोजगार की कमी को लेकर उन्होंने दावा किया- बेरोजगारी की वजह से 2018 में हर दिन 36 युवाओं ने आत्महत्या की।

5 साल में किसी को नौकरी नहीं दे सकी सरकार: ओवैसी
एआएमआईएम प्रमुख ने कहा- आज भारत जैसा जनसांख्यिकीय अनुपात किसी देश में मौजूद नहीं है। भारत की 60% आबादी 40 साल से कम उम्र की है। लेकिन मोदी सरकार 5 साल के कार्यकाल में किसी को भी नौकरी नहीं दे सकी। यही वजह है कि अब आरएसएस दो बच्चों की नीति लाने पर जोर दे रहा है। उन्होंने कहा, “एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 में हर दिन 36 बेरोजगारों ने आत्महत्या की और 35 नियोजित लोगों ने आत्महत्या की। क्या भागवत इन आंकड़ों पर जवाब देंगे?”

गुरुवार को भागवत ने दो बच्चों की नीति की बात कही
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार शाम को मुरादाबाद में कहा था कि संघ का अगला एजेंडा जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर देशभर में आंदोलन करना है। हम हमेशा से दो बच्चों के समर्थन में रहे हैं। हालांकि, इस संबंध में अंतिम निर्णय केंद्र सरकार को लेना है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
ओवैसी ने दावा किया- बेरोजगारी की वजह से 2018 में हर दिन 36 युवाओं ने आत्महत्या की।


from Dainik Bhaskar /national/news/owaisi-says-the-real-problem-of-the-country-is-not-the-population-unemployment-126554829.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via