Tuesday, January 14, 2020

easysara.wordpress.com

नई दिल्ली (तरूण सिसोदिया).चुनावी माहौल अब होने लगा है। आप ने अपने उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं। चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवार अपनी तस्वीरों का भी खास ख्याल रखते हैं। दिल्ली में दो फोटो स्टूडियो ऐसे भी हैं, जिनका राजनेताओं से गहरा नाता है। इनमें से एक कमला नगर में प्रेम और दूसरा गोल मार्केट इलाके में सभरवाल स्टूडियो है। इन दोनों जगह देश के जाने-माने नेता फोटो खिंचाते रहे हैं।

फोटो स्टूडियो की शुरुआत 1957 में हुई

कमलानगर स्थित प्रेम फोटो स्टूडियो की शुरुआत 1957 में हुई। इसे रेलवे के रिटायर सोहनलाल सभरवाल ने खोला था। अब इसे उनके बेटे उमेश सभरवाल चलाते हैं। प्रेम स्टूडियो के दीवानों में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना, सिक्किम के पूर्व सीएम पवन चामलिंग और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन समेत सैकड़ोंनेता हैं। प्रेम स्टूडियो के चाहने वालों में डीयू छात्र नेताओं में सामलू मलिका से लेकर अलका लांबा, रागिनी नायक और नकुल भारद्वाज जैसे नेता शामिल हैं। इस साल प्रेम स्टूडियो ने दिल्ली विधानसभा की फोटो खींची है। इसमें सभी विधायक हैं। उमेश कहते हैं कि पहले नेता गंभीर चेहरे में फोटो खिंचाते थे, अब मुस्काराता चेहरा चाहते हैं। इसके अलावा अब कैजुअल ड्रेस का ट्रेंड है।

राजीव गांधी, शीला दीक्षित, मुलायम सिंह यादव भी आ चुके हैं

गोल मार्केट स्थितसभरवाल फोटो स्टूडियो 1984 में खुला था। इसके संचालक गगन सभरवाल ने नेताओं में पहली फोटो पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटिल की उनके घर जाकर खींची। उसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, ओम प्रकाश चौटाला, मुलायम सिंह यादव, कांशीराम, नवजोत सिंह सिद्धू, जैसे नाम हैं जिनकी उन्होंने तस्वीर खींची। गगन 1973 से फोटोग्राफी कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने फोटो स्टूडियो 1984 में शुरूकिया। गगन कहते हैं कि चेहरा कैसा भी हो। उसमें एक न एक एंगल तो ऐसा होता है जिससे तस्वीर खूबसूरत दिखाई देती है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
फोटो खिंचाने पहुंचे केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद। (फाइल फोटो)
Know where politicians take pictures to seduce the public; Rajiv, from Atal to many Chief Ministers


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NqRGcg
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via