Tuesday, January 14, 2020

easysara.wordpress.com

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर मंगलवार को दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में सीएए और एनआरसी को लेकर प्रदर्शन में शामिल हुए। अय्यर ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से सबकुछ करने के लिए तैयार हूं। जो भी कुर्बानियां देनी हों, उसमें भी तैयार हूं। अब देखें किसका हाथ मजबूत है, हमारा या उस कातिल का?

अय्यर ने आगे यह भी कहा, ‘‘चुनाव में उन्हें (भाजपा) को बहुमत मिला। उन्होंने कहा था कि हम सबका साथ, सबका विकास करेंगे, लेकिन क्या उन्होंने ऐसा किया। उन्होंने सबका साथ, सबका विनाश किया। आपने ही उनको प्रधानमंत्री बनाया, आप ही उनको सिंहासन से उतार सकते हो।’’

अय्यर के विवादास्पद बोल
पिछले साल 14 मई को अय्यर ने पत्रकार को घूंसा दिखाते हुए कहा कि मैं तुम्हें मार दूंगा। अय्यर ने मई 2017 में मोदी को 'नीच व्यक्ति' करार दिया था।पत्रकार के सवाल पर अय्यर ने कहा, ‘‘भारत में एक ही व्यक्ति है, उनके तीखे हमले आपने नहीं देखे, उनसे सवाल कीजिए। वे आपसे बात इसलिए नहीं करते, क्योंकि वे डरपोक हैं।’’

2014 के लोकसभा चुनाव के पहले दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस अधिवेशन के दौरान अय्यर ने मोदी के खिलाफ बयान दिया था। उन्होंने कहा था, ‘‘21वीं सदी में नरेंद्र मोदी कभी भी देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे, नहीं बनेंगे, नहीं बनेंगे। यहां आकर चाय बांटना चाहें तो हम उनके लिए जगह दे सकते हैं।’’



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
दिल्ली के शाहीन बाग के प्रदर्शन में पहुंचे थे मणिशंकर अय्यर।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FN1r0b
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via