
पटना. बिहार में रविवार को जल-जीवन-हरियाली के समर्थन और शराब और दहेज प्रथा के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाई गई। दावा किया जा रहा है कि मानव श्रृंखला 18 हजार किलोमीटर लंबी थी। इस इवेंट को 4 हेलिकॉप्टर, 3 छोटे विमान और100 ड्रोन कैमरे से कवर किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे ऐतिहासिक बताया और कहा कि इसमें लोगों का पूरा समर्थन मिला। राजद ने इस आयोजन को पैसे की बर्बादी कहा। पार्टी के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जब बिहार में बाढ़ आई थी, तब यह हेलिकॉप्टर नजर नहीं आए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि मानव श्रृंखला में बच्चों को जबरन नंगे पैर खड़ा किया गया।
नीतीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि 5.16 करोड़ लोग मानव श्रृंखला में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखलाके जरिए पूरी दुनिया ने बिहार के मत को देखा है।पर्यावरण संरक्षण के लिए हमने जो काम किया है, उसे लोगों का पूरा साथ मिला। पर्यावरण को हो रहे नुकसान को लेकर अगर हम नहीं जागे तो आने वाली पीढ़ी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा।
आज जल-जीवन-हरियाली अभियान तथा नशा मुक्ति अभियान के पक्ष में तथा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के विरोध में 5,16,71,389 बिहारवासियों ने ऐतिहासिक 18,034 कि.मी. लंबी मानव शृंखला बनाई। (1/3)https://t.co/eTSH2ZAdXe#BiharHumanChain2020 #ManavShrinkhala2020 #JalJivanHariyali #मानव_शृंखला pic.twitter.com/BSwwbQ5SjU
— Nitish Kumar (@NitishKumar) January 19, 2020
दरभंगा में शिक्षक की मौत
मानव श्रृंखला का मुख्य कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में हुआ। गया, भागलपुर, आरा, छपरा जैसे शहरों से लेकर गांव-गांव तक लोग सड़क पर खड़े होकर मानव श्रृंखलाका हिस्सा बने। मुजफ्फरपुर के दरधा घाट पर तो लोग नाव पर ही एक-दूसरे का हाथ थामे खड़े नजर आए। हालांकि, दरभंगा में तबीयत बिगड़ने से एक शिक्षक की मौत हो गई।शिक्षक मोहम्मद दाऊद बच्चों के साथ खड़े थे। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे चक्कर खाकर गिर पड़े।अस्पताल पहुंचने तक उनकी मृत्यु हो गई थी। डॉक्टरों ने कहा कि हार्ट अटैक के चलते शिक्षक की जान गई।समस्तीपुर में भी एक प्रतिभागी की मौत हो गई। दोनों के परिजन को 4-4 लाख रु. दिए गए हैं।
सब नीतीश के अहंकार की वजह से हुआ- राजद
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "मानव श्रृंखलामें स्कूल के बच्चों को नंगे पांव कतार में खड़ा किया गया। इसके चलते कई बच्चे बीमार हो गए। दरभंगा में तो एक स्कूल शिक्षक की मौत भी हो गई। आयोजन की फोटो और वीडियो लेने के लिए 15 हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल किया गया, जबकि बिहार मेंबाढ़ आईथी, तब कोई हेलिकॉप्टर नहीं दिखा था। यह सबनीतीश कुमार के अहंकार के चलतेकिया गया।"
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /bihar/patna/news/jal-jeevan-hariyali-16443-km-long-human-chain-126548306.html
via
No comments:
Post a Comment