Tuesday, April 14, 2020

easysaran.wordpress.com

देश में कोरोनासंक्रमितों की संख्या 11 हजार 487 हो गई। लगातार दूसरे दिन मंगलवार को देश में कोरोना के 1 हजार से ज्यादा नए केस मिले। मंगलवार को सबसे ज्यादा 350 मरीज मुंबईमें मिले। महाराष्ट्र में अब 2 हजार 684 संक्रमित हैं।यहां मंगलवार को 18 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 102 और राजस्थान में 108 नए केस सामने आए। यह आंकड़ेcovid19india.org और राज्य सरकारों से मिलीजानकारीके अनुसार हैं।

इधर,स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार शाम को बताया किबीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 1 हजार 463 नए मामले सामने आए। यह एक दिन में संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले 13 अप्रैल को 1 हजार 242, 10 अप्रैल को 871 और11 अप्रैल को 854 मरीज सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय हर शाम पिछले 24 घंटे के आंकड़े जारी करता है। वहीं, covid19india.org हर सुबह से काउंटिंग शुरू करती है। इस कोरोना ट्रैकर के मुताबिक, मंगलवार सुबह से रात तक 1 हजार 33 नए मरीज मिले।

लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा, 20 अप्रैल तक हर जिले का असेसमेंट होगा
काेरोना संकट के बीच लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा चुका है। इसके साथ ही केंद्र सरकारराज्यों के प्रशासनिक अमले के प्रति और सख्त होने जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस मेंकहा कि20 अप्रैल तक देश के सभी शहर और जिलों का असेसमेंट होगा। इसमें देखा जाएगा कि उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए किस तरह काम किया है। इसका सही ढंग से पालन करने वाले को सहूलियतदी जाएंगी। जहां ठीक से पालन नहीं हुआ, वहां सहूलियत नहीं दी जाएंगी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
ओडिशा में लोगों को जागरूक करने के लिए कोरोनावायरस की पीओपी से बनी रेप्लिका लगाई गई हैं।


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-live-today-news-updates-delhi-kerala-maharashtra-rajasthan-haryana-cases-novel-corona-covid-19-death-toll-127173558.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via