
पंजाब में कोरोना संक्रमण के अब तक 170 केस सामने आए हैं। इसमें 12 की मौत हुई और 20 मरीज ठीक हो गए। संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य में पिछले 22 दिन से कर्फ्यू लगा हुआ है। 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन का भी एक ही दिन बचा है, आगे के लिए सबकी नजरें प्रधानमंत्री के संबोधन पर टिकी हुई हैं। हालांकि राज्य की सरकार लॉकडाउन से दो दिन पहले लगाए गए कर्फ्यू को 30 अप्रैल तक बढ़ा चुकी है। इस दौरान किसानों को छोड़कर किसी के लिए कोई रियायत नहीं है, लेकिन पहली बार ऐसा हो रहा है कि बैसाखी का दिन आ गया और खेतों से गुरुद्वारों से गिद्दे-भंगड़े और धार्मिक कार्यक्रमों की धूम की मोहक आवाजें सुनाई नहीं दे रही। हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है।
बैसाखी का इतिहास: गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी
पंजाब के लिए धार्मिक और किसानों के लिए आर्थिक रूप से बैसाखी से ज्यादा महत्वपूर्ण कोई दूसरा दिन नहीं है। 1669 में बैसाखी वाले दिन ही गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। इसी दिन सूर्य मेष राशि में प्रवेश करता है, इसलिए हिंदुओं के लिए भी यह दिन महत्वपूर्ण है। सिख पंथ के लिए इससे बड़ा कोई त्यौहार कोई नहीं, लेकिन इस बार सब उत्सवी माहौल फीका पड़ चुका है। एसजीपीसी की तरफ से लोगों से घरों में बैठकर नाम जाप करने की अपील की गई है। सरकार ने छुट्टी कर रखी है, पर इस छुट्टी का भी कोई मोल नहीं रह गया।
हर साल आते थे 4 लाख से ज्यादा मजदूर, पर इस बार कंबाइन हार्वेस्टर स्ट्रा रीपर के सहारे उठेगी फसल
सरकार ने भले की 15 अप्रैल से मंडियों में फसलों की खरीद की घोषणा कर दी है, लेकिन कर्फ्यू व खेतों में खड़ी फसल की कटाई घरों में बंद किसानों के लिए बड़ी मुसीबत है। खेतों में न तो गिद्दे की धूम दिखाई दे रही है और न गांवों की चौपालों पर भंगड़ा। पंजाब में फसलों की कटाई के लिए हर साल करीब चार लाख श्रमिक बिहार व उत्तर प्रदेश सहित तमाम राज्यों से आते हैं। इस बार ट्रेनों का परिचालन बंद होने से किसानों के सामने सबसे बड़ी समस्या फसलों की कटाई के लिए श्रमिकों की कमी की है। इस कमी को 7600 कंबाइनों व 39000 स्ट्रा रीपर के सहारे पूरा करने की कवायद की जा रही है।

जालंधर: गांव विर्क को छोड़कर जिले में सन्नाटा पसरा, शहर में मास्क नहीं पहनने वाले 2 पर केस दर्ज
जालंधर शहर से 25 किलोमीटर दूर गांव विर्क जिले का पहला गांव था, जहां कोराना के तीन पॉजिटिव केस आए थे। तीनों ने ही अब सही होकर लौटने के बाद गांव वालों का हौसला बढ़ाया है कि कोरोना को हराकर हम बैसाखी भी मनाएंगे और फसल भी काटेंगे। फिलहाल गांव में सन्नाटा पसरा है। गलियों में अगर कुछ दिखाई दे रहा है तो पुलिस या ठीकरी पहरा देने वालों के अलावा रेहड़ी व ठेलों पर सब्जियों व अन्य जरूरी सामग्री की बिक्री करने वाले विक्रेता। लगभग जिलेभर की यही स्थिति है। कहीं न कोई ताश खेलता नजर आ रहा तो न कहीं बैसाखी के मेले का आनंद देखने को मिल रहा।
उधर, दो दिन में करीब 12 लोगों के खिलाफ कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ड्रोन की मदद से मामला दर्ज किया गया है। पहले उनकी तस्वीरें लेकर बाद में उनकी पहचान करवा कर गिरफ्तार भी किया गया। वहीं सरकार की तरफ से जरूरी किए जाने के बावजूद घर से बाहर निकलते वक्त नहीं पहनने के चलते रविवार को 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि रविवार को शहर में 204 वाहनों का चालान भी काटा गया। ये सभी वो लोग थे जो कर्फ्यू के दौरान ही अपने वाहन लेकर बाहर निकले हुए थे या जिन्होंने कर्फ्यू के दौरान जरूरी सेवाएं देने के नाम पर कार्ड बनाया है, लेकिन हेलमेट या सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। नौ वाहन जब्त भी किए गए हैं।
लुधियाना: कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती, बैरिकेड हटाने पर होमगार्ड से मारपीट
लुधियाना में कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। खासकर रविवार को चौक-चौराहों पर पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल की तरफ से खुद निकलकर दिए गए दिशा-निर्देश के बादसख्ती और बढ़ गई है। इसी बीच ट्रैफिक विभाग में तैनात होमगार्ड के हवलदार ने बस स्टैंड चौकी इंचार्ज पर घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप लगा पुलिस के उच्चाधिकारियों को शिकायत दी है। मामला बैरिकेड हटाने का है, लेकिन साथ ही पीड़ित का यह भी कहना है कि वह ड्यूटी से लौटते वक्त अपनी बाइक निकालने के बाद बैरिकेड को वैसे ही करके गए थे,बाद मेंकिसने हटाया उन्हें कुछ नहीं पता। उधर थाना डाबा पुलिस ने प्लॉट में बैठकर नशा कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
राशन बांटने के विवाद पर खूब हो रही सियासत, अब गुरु घर पहुंचा मामला
खन्ना इलाके के गांव बुल्लेपुर में राशन बांटने को लेकर हुई मारपीट के केस पर सियासी घमासान अब गुरुघर तक पहुंच गया है। झगड़े के एक मामले में यादविंदर सिंह यादू नामक एक अकाली नेता पर धार्मिक चिह्नों की बेअदबी और मारपीट का मामला दर्ज करवाया गया है। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि यादू बीचबचाव कर झगड़ा खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले में विधायक भी घिरते नजर आ रहे हैं। यादू ने कहा कि कोटली कोई भी तारीख, स्थान, समय तय कर लें और गुरुघर में कहें कि उसने (यादू ने) बेअदबी की है, तभी यह मामला दर्ज करवाया है और कोटली अरदास करें। गांव बुल्लेपुर के सरपंच गुरमीत सिंह ने कहा कि दलित वर्ग के साथ संबंधित होने के कारण विधायक गुरकीरत कोटली की तरफ से धक्का किया जा रहा है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/punjab-coronavirus-outbreak-live-corona-virus-cases-in-chandigarh-amritsar-ludhiana-amritsar-jalandhar-covid-19-cases-death-toll-latest-news-and-updates-127162676.html
via
No comments:
Post a Comment