Monday, April 13, 2020

easysaran.wordpress.com

राजस्थान में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को भी प्रदेश में 48 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। जो सभी जयपुर से हैं। जिसके बाद राजस्थान में कुल संक्रमितों की संख्या 945 पहुंच गई।

लॉकडाउन का उल्लंघन किया तो पासपोर्ट नहीं बनेगा, सरकारी नौकरी भी नहीं लगेगी

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले सावधान हो जाएं। जिन लोगों के खिलाफ पुलिस लॉकडाउन उल्लंघन का केस दर्ज करेगी वे न तो पासपोर्ट बना सकेंगे और ना ही उनकी सरकारी नौकरी लग सकेगी। पुलिस अब ऐसे लोगों के खिलाफ चालान पेश करने जा रही है। ऐसे लोगों के बारे में भी जानकारी मांगी गई है जिनके खिलाफ मामले दर्ज हुए है और सरकारी नौकरी में हैं। लॉकडाउन से अब तक 556 केस दर्ज हुए हैं। इनमें 830 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया गया है। सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ संबंधित विभाग को लिखा जा रहा है। 830 आरोपियों में से 570 की उम्र 20 से 40 के बीच हैं। यानी अधिकतर या तो किसी काम की तलाश में हैं या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।

हनुमानगढ़ में दो गिरफ्तार
हनुमानगढ़ जिले के तलवाड़ा झील के पास हरियाणा के दो लोगों को लॉकडाउन का उल्लघंन करना भारी पड़ गया। बताया जा रहा है कि दोनों लॉकडाउन के दौरान नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे थे। पुलिस ने पीछा कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

भीलवाड़ा में कट्टों में भरी भस्म-अस्थियों को लॉकडाउन खुलने का इंतजार

हिंदू क्रियाकर्म विधि में मृत्यु के तीसरे दिन अस्थि व भस्म संग्रहण की परंपरा है। कुछ अस्थियां जिन्हें फूल भी कहते हैं, हरिद्वार, पुष्कर अथवा त्रिवेणी संगम पर ले जाते हैं। जहां पिंडदान के साथ विसर्जन हाेता है। इन दिनाें लाेगाें काे घराें से निकलने की अनुमति नहीं है और न आने-जाने के साधन। जिसके कारण अपने पूर्वजों की अस्थियां विसर्जित नहीं कर पा रहे हैं।मोक्षधाम में सेवाभावी युवक रवि खटीक अंतिम संस्कार के तीसरे दिन भस्म व अस्थियां एक कट्टे में संग्रहित कर लेते हैं। उनके पास नाम ताे नहीं हाेते, लेकिन वे चिता स्थल के पास इन्हें कतार से रख रहे हैं। इस श्मशान में 20 मार्च के बाद हुए दाह संस्कार के ऐसे 60 से ज्यादा कट्टे भर चुके हैं।

यह तस्वीर पंचमुखी मोक्षधाम की है। टीनशेड के खंभों के सहारे पड़े कट्टे देखने में बेहद सामान्य लग रहे हैं। इनमें उनके लोगों के पितरों की भस्म और अस्थियां हैं।

भीलवाड़ा में महाकर्फ्यू के दौरान पार्षद ने शराब पार्टी की
भीलवाड़ा नगर परिषद में पार्षद विश्वबंधु सिंह राठौड़ और उनके साथियों ने महाकर्फ्यू के बावजूद शराब पार्टी की। इस दौरान धर्म संबंधी आपत्तिजनक टिप्पणी भी की। इसका वीडियो वायरल होने पर मामला सुभाषनगर थाने में दर्ज हुआ। पुलिस ने पार्षद राठौड़ और उसके एक साथी केदार भरावा को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य साथियों की तलाश है। पुलिस ने गिरफ्तार पार्षद तथा भरावा को कोर्ट में पेश किया, जहां से जमानत दे दी गई।

महाकर्फ्यू के दौरान पार्टी करने पर दो गिरफ्तार

सीकर में आइसोलेट संदिग्ध छत से पाइप के सहारे उतरकर भागा
सीकर के एसके हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया कोरोना संदिग्ध छत से कूदकर भाग गया। शास्त्री नगर निवासी दीपक को तीन दिन पहले कोरोना संदिग्ध मानते हुए डॉक्टरों ने भर्ती किया था। तीन दिन से युवक का इलाज किया जा रहा था। सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए। युवक की जांच रिपोर्ट आती, इससे पहले सोमवार को आइसोलेशन वार्ड से युवक छत पर पहुंच किया। इसके बाद छत से पाइप के सहारे उतरकर फरार हो गया।


बांसवाड़ा क्वारेंटाइन महिला की मौत, समाज के लोग बोले - यहां इलाज नहीं मिल रहा
बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ में 59 संक्रमित मिले हैं। वहीं जो निगेटिव रिपोर्ट वाले लोग हैं उन्हें भी एक साथ क्वारेंटाइन वार्ड में भर्ती रखा गया है। जहां विभाग की लापरवाही के कारण सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं। इन्हीं क्वारेंटाइन लोगाों में एक संदिग्ध महिला की मौत हो गई है। जिसके सैंपल लिए गए हैं।

बहरोड़ के मुंडावर बलॉक में लोगों ने सड़क पर लिखकर दिया मैसेज।

जयपुर: संक्रमितों की संख्या 372 पहुंची

जयपुर में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। सोमवार तक यहां संक्रमितों की संख्या 420तक पहुंच गई। इनमें रामगंज और उससे सटे इलाके से ही 300 मरीज हैं। शनिवार को एक ही दिन में 80 नए मरीज सामने आए। इनमें से 77 रामगंज क्षेत्र से ही डोर-टू-डोर सैंपलिंग में मिले।

पुलिस को सुरक्षा के लिए स्पेशल किट दिया गया।

33 में से 25 जिलों में पहुंचा कोरोना

राज्य में सबसे ज्यादा जयपुर में (4202 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा जोधपुर में 122 (इसमें 40 ईरान से आए), टोंक में 59, बांसवाड़ा में 59, कोटा में 49, जैसलमेर में 43 (इसमें 14 ईरान से आए), बीकानेर में 34, झुंझुनूं में 31 और भीलवाड़ा में 28 मरीज मिले हैं। उधर, भरतपुर में 20, झालावाड़ में 15, चूरू में 14, दौसा में 11, अलवर में 7, नागौर में 6, डूंगरपुर और अजमेर में 5-5, उदयपुर में 4, करौली में 3, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, सीकर और पाली में 2-2, जबकि बाड़मेर और धौलपुर में 1-1 व्यक्ति को इस बीमारी ने अपनी चपेट में लिया है।

अब तक 11 की जान गई

राजस्थान में कोरोना से अब तक 11 लोगों की मौत हुई है। इनमें भीलवाड़ा में 2, जयपुर में 5, जबकि बीकानेर, जोधपुर, कोटा और टोंक में 1-1 व्यक्ति ने जान गंवाई है।

अब सरकार मोडिफाई लॉकडाउन की तैयारी में
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो काॅन्फ्रेंस के जरिए मीडिया से बातचीत में संकेत दिए कि प्रदेश में अब ‘मोडिफाई लॉकडाउन’ लागू किया जाएगा। माना जा रहा है कि इसमें चिकित्सा, शिक्षा, कृषि और कपड़ा जैसे कुछ क्षेत्रों को सशर्त छूट दी जा सकती है। मोबाइल शॉप और होम डिलीवरी के रेस्त्रां खोलने की योजना है। शादी समारोह में 20 से ज्यादा लोगों के शामिल न होने का प्रतिबंध बना रहेगा। बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति घर से नहीं निकल पाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग का सभी को अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।




आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
तस्वीर भरतपुर जिले के बयाना की है। यहां कोरोना के 14 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं कर्फ्यू भी लगाया गया है। जिसके चलते पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-news-rajasthan-live-updates-corona-cases-jaipur-jodhpur-bikaner-bhilwara-dausa-jaisalmer-bharatpur-banswara-churu-lockdown-latest-today-news-127168770.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via