Sunday, April 12, 2020

easysaran.wordpress.com

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान केआतंकी संगठन कोरोना संकट का फायदा उठा सकते हैं। बेल्जियम के थिंक टैंक के मुताबिक,लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और अन्य आतंकी समूहपाकिस्तान और अफगानिस्तान में जिहादियों की नई भर्ती करेंगे। महामारी के कारण आए आर्थिक संकट में आतंकी गुट लोगों को बरगलाएंगे। उन्हें पैसों का लालच देकर भर्ती किया जाएगा। ब्रसेल्स के थिंक टैंक और साउथ एशिया डेमोक्रेटिक फ्रंट के निदेशक डॉ. सिगफ्रीड वोल्फ ने दावा किया है कि हिजबुल मुजाहिदीन समेत कई आतंकी समूहों ने आर्थिक संकटका लाभ उठाकरजिहादियों की टुकड़ियों को तैयार किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘आतंकी गुट काफी दिनों से ऐसे मौके की तलाश में थे,जिसमें वे युवाओं कोबरगला कर अपना प्रोपेगैंडा चला सकें। कोरोनाके चलते हुए लॉकडाउन के कारण काम बंद होने से हजारों युवाओं का रोजगार छिन गया है।ऐसे में बेरोजगारों को जो भी खाना और पैसा देगा, वेउसके लिए काम करना शुरू कर देंगे।’’
आतंकियों ने लोगों को भड़काया तो सरकार को संभालना मुश्किल होगा
वोल्फ के मुताबिक, ‘‘कोरोना के कारण लोग पहले से मुश्किलों कासामने कर रहे हैं। महामारी ने उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में उथल-पुथल मचा दी है। आतंकी गुट इसीका फायदा उठाना चाहते हैं। वे आतंकी गतिविधियों को बढ़ाकर इलाके में ज्यादा से ज्यादा आतंक फैलाना चाहेंगे। वे लोगों कोसोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन को मानने के खिलाफभड़का सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो पाकिस्तान सरकार लोगों को संभालने में पूरी तरह नाकाम होगी, ऐसा किसी दुर्भाग्य से कम नहीं होगा। पाकिस्तान में आतंकियों को धार्मिक प्रचार-प्रसार का हिस्सा माना जाता है और उनकी मदद की जाती है।’’

लोगों की असुरक्षा का फायदा उठा सकते हैं आतंकी
फ्रांस में निर्वासित होकर रह रहे पाकिस्तानी पत्रकार ताहा सिद्दीकी के मुताबिक, ‘‘इस महामारी के दौरान दक्षिणपंथी समूह और इस्लामिक चरमपंथी अपनी नापाक हरकतों को पूरा करने के लिए एक हो सकते हैं। कोरोना के कारणहालात बदतरहो गए हैं। दुनियाभर के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कोरोना के इलाज और रोजगार के संकट काकोई समाधान नहीं दिख रहा।ऐसे में आतंकी समूहोंके लिए लोगों की असुरक्षा का फायदा उठाकर उन्हें कट्टरपंथी बनाना आसान हो जाएगा। ऐसे वक्त में सुरक्षा एजेंसियों और सोशल मीडिया नेटवर्क को इन आतंकी समूहों को बेनकाब करने और रोकने के लिए एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है।’’

यह सुनने में भयावह लगता है
साउथ एशियन स्टडीज के विशेषज्ञ और एम्सटर्डमस्थित यूरोपीय फाउंडेशन के निदेशक जुनैद कुरैशी के मुताबिक, ‘‘यह सुनने में भयावह लगता है कि जब पूरी दुनिया कोरोनावायरस महामारी से लड़ रही है तब आतंकीगुट इस उथल-पुथल का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि येनई बात नहीं है, क्योंकि वे पहले भी ऐसा करते रहे हैं। दुनिया महामारी से जूझ रही है, लेकिन वे अब भी धर्म, अशिक्षा, गरीबी, जाति और इलाके की राजनीतिक अस्थिरता के नाम पर लोगों का शोषण कर रहे हैं।’’



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
रिपोर्ट के मुताबिक- आतंकियों की नई टुकड़ियों को पाकिस्तान और अगफानिस्तान में भर्ती किया जाएगा। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Rw2LKU
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via