Monday, January 13, 2020

easysara.wordpress.com

वाराणसी.काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भ गृहमें प्रवेश और स्पर्श दर्शनके लिए ड्रेस कोड लागू करने के दावों को मंदिर प्रशासन ने खारिज कर दिया है। प्रशासन का कहना है कि हम अभी विद्वानों और प्रबुद्ध जनों के सुझाव पर विचार नहीं कर रहे हैं। इसके लिए संतों, स्थानीय लोगों की राय लेना भी जरूरी है। इससे पहले चर्चा थी कि मंदिर में स्पर्श दर्शन के लिएड्रेस कोड लागू हो गया है। इसके तहत पुरूषों को धोती और महिलाओं को साड़ी पहननी होगी।

ऐसा कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं- कमिश्नर
वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने ड्रेस कोड लागू करने की बात का खंडन किया। उन्होंने कहाकि ऐसा कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। जो बात सामने आई थी वह काशी विद्वत परिषद का मौखिक सुझाव था जिस पर चर्चा हुई। अभी कोई भी विधिवत प्रस्ताव नहीं आया है।

स्थानीय जनता और संतों की राय ली जाएगी
मंदिर प्रशासन का मानना है कि ड्रेस कोड लागू करने पर संतों, स्थानीय लोगों की राय लेने के बाद प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिएस्पर्श दर्शन का समय भी एक घंटे से बढ़ाकर सात घंटे करने का निर्णय लिया। 15 जनवरी यानी मकर संक्रांति से नई व्यवस्था लागू होगी। रविवार को प्रदेश के पर्यटन एवंधर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी की अध्यक्षता में हुई मंदिर प्रशासन और काशी विद्वत परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
वाराणसी में रविवार को काशी विद्वत परिषद की बैठक हुई।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36ZUW5S
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via