Monday, January 20, 2020

easysara.wordpress.com

जयपुर. यहां आमेर इलाके में पति नेचरित्र पर संदेह के चलतेअपनी पत्नी की हत्या कर दी।पुलिस ने आरोपी अयाज अहमद अंसारी (26) को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि करीब दो साल पहले उसकी रेशमा उर्फ नैना मंगलानी (22) से लव मैरिज हुई थी। पत्नी के फेसबुक पर 6 हजार से ज्यादा फॉलाेअर हैं, वह हमेशा मोबाइल पर ही बिजी रहती थी। इस कारण झगड़े होते थे। तंग आकर युवक नेपत्नी की हत्या की साजिश रची। पति ने रविवार सुबह मायके से पत्नी कोसुलह के बहाने बुलाया। दिनभर घुमाया। अंधेरा होने पर हत्या कर दी। दंपतीका 3 महीने का एक बेटा भी है।

सोमवार सुबह मिलायुवती का शव
अयाजने बताया,‘‘हमारे बीचअनबन रहने लगी थी। ऐसे में उसने हत्या की साजिश रची। रविवार दोपहर को उसने अपनी पत्नी को मिलने के बहाने बुलाया। उसे बीयर पिलाई। इसके बाद रात को आमेर इलाके में जयपुर-दिल्ली हाईवे पर नईमाता मंदिर के पास सुनसान जगह पर गला घोंटकर हत्या कर दी। शव की पहचान छिपाने के लिए भारी पत्थर से सिर और चेहरा कुचल दिया।’’ इसके बाद आरोपी पति पत्नी की स्कूटी को झाड़ियों में फेंककर भाग निकला। सोमवार सुबह राहगीरों की सूचना पर पुलिसघटनास्थल पर पहुंची औरशव बरामद करके जांच शुरू की।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अशोक गुप्ता ने बताया कि अयाज अहमद अंसारी जयपुर के निवासी रियाज अहमद का बेटा है। अयाज की जयसिंहपुरा खोर निवासी नैना उर्फ रेशमा से करीब दो साल पहले मुलाकात हुई थी। दोस्ती गहरी होने के बाद अक्टूबर 2017 में अयाज अहमद ने नैना उर्फ रेशमा से लव मैरिज कर ली।

रेशमा तलाक मांग रही थी

शादी के बाद दोनों कालवाड़ रोड पर मंगलम सिटी में एक फ्लैट में रहने लगे। पिछले कुछ समय से अयाज को अपनी पत्नी रेशमा उर्फ नैना के चरित्र पर संदेह होने लगा,जिससे उन दोनों के बीच अनबन होने लगी। रेशमा के परिजनके मुताबिक रेशमा पिछले कुछ माह से जयसिंहपुरा खोर में अपने पीहर आकर रहने लगी। वह पति अयाज से तलाक मांगने लगी। दो महीने पहले रेशमा ने एक बेटे को भी जन्म दिया। इस बीच पति पत्नी के बीच विवाद गहरा गया और अयाज ने पत्नी की हत्या करने की साजिश रची।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
पति अयाज अहमद के साथ रेशमा उर्फ नैना मंगलानी। (फाइल फोटो)
नई माता मंदिर के पास हाइवे किनारे हुई युवती की हत्या।
सूचना मिलने पर आमेर थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची।
चेहरा व सिर पत्थर से कुचला, नजदीक ही पड़े थे खून से सने हुए भारी पत्थर।
घटनास्थल से चंद कदम दूर खड़ी स्कूटी के नंबरों के आधार पर हुई शव की पहचान।
शव मिलने के बाद घटनास्थल के आसपास पुलिस ने मौका मुआयना किया।


from Dainik Bhaskar /rajasthan/jaipur/news/woman-killed-by-crushing-head-and-face-with-stone-identification-of-dead-body-with-scooty-numbers-126562902.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via