
चेन्नै. वायुसेना अब दक्षिण भारत में स्थित एयरबेसों की सुरक्षा बढ़ाएगी। इसके लिए सोमवार को देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया तमिलनाडु के तंजावुर एयरबेस पर लड़ाकू विमान सुखोई-30एमकेआई को स्क्वॉड्रनमें शामिल करेंगे। यह दक्षिण भारत के किसी सैन्य बेस पर तैनात होने वालापहला सुखोई-30 होगा।
हाल ही में एयर चीफ मार्शल आरकेएसभदौरिया ने कहा था कि सुखोई-30 के तंजावुर सैन्यबेस में तैनातीसे वायुसेना की ताकत मेंइजाफा होगा। इसकी मुख्य रूप से सामुद्रिक अभियानों मेंभूमिका रहेगी।
सुखोई-30 ब्रह्मोस मिसाइल ले जाने में सक्षम
सुखोई-30 में ब्रह्मोस मिसाइल रखने की क्षमता है। जरूरत पड़ने पर सुखोई बमबारी के साथ मिसाइल से अचूक निशाना भी दाग सकता है। इस लड़ाकू विमान की खासियत ये है कि सुखोई एक घंटे में 2450 किमी तक पहुंच जाता है। एक बार उड़ान भरने के साथ वह आठ हजार किलो तक के हथियार लेकर 5200 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/cds-gen-bipin-rawat-air-force-chief-air-chief-marshal-rks-bhadauria-latest-news-and-updates-on-sukhoi-30mki-fighter-aircraft-squadron-126562600.html
via
No comments:
Post a Comment