
खेल डेस्क. हरमनप्रीत कौर फरवरी में होने वाले महिला विश्व कप में 15 सदस्यीय भारतीय महिला टीम की कप्तान होंगी। भारत विश्व कप काअपना पहला मैच मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्र्रेलिया से21 फरवरी को सिडनी में खेलेगा। टीम में इकलौता नया चेहरा पश्चिम बंगाल की बल्लेबाज ऋचा घोष हैं। इसके अलावा 15 साल की बल्लेबाज शेफाली वर्मा भी टीम का हिस्सा होंगी।शेफाली ने अब तक 9 अंतरराष्ट्रीय टी-20 खेले हैं। इसमें उन्होंने 142.30 के स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाए हैं। इसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं।
चयन समिति ने टी-20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए भी 16 सदस्यीय टीम का भी ऐलान किया है। इसमें नुज्हत परवीन को रखा गया है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड और भारत इस सीरीज का हिस्सा होंगे।इस सीरीज में भारत का पहला मैच इंग्लैंड से 31 जनवरी को कैनबरा में होगा। वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल 12 फरवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा।
भारत ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया के साथ
भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है। इस ग्रुप में मेजबान ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश भी हैं। वहीं ग्रुप-बी में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और थाईलैंड हैं।
भारतीय महिला टीम(टी-20 विश्व कप) : हरमनप्रीत कौर(कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमारोड्रिग्ज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णामूर्ति, ऋचा घोष, तानिया भाटिया, पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी।
भारतीय महिला टीम( त्रिकोणीय सीरीज) : हरमनप्रीत कौर(कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरनील देओल, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णामूर्ति, ऋचा घोष, तानिया भाटिया, पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, नुज्हत परवीन।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/382Al1b
via
No comments:
Post a Comment