
उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में जिंदा जलाई गईगैंगरेप पीड़ितकी मौत को 37 दिन बीत चुके हैं। परिवार सरकार जिला प्रशासन के एक्शन से संतुष्ट नहीं है। पीड़ित की बहन ने कहा- हमें मुख्यमंत्री से नहीं मिलने दिया जा रहा है। जब भी लखनऊ जाने की कोशिश करते हैं, जिला प्रशासन रोक लेता है। अभी तक दीदी का केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में नहीं भेजा गया है। जबकि सीएम ने खुद इसका आश्वासन दिया था। मैं चाहती हूं किदीदी के हत्यारों को फांसी मिले। दीदी को जिंदा जलाने वाले धमकी देते हैं। कहते हैं किबयान दिया तोतुम्हारी ऐसी हालत करेंगे कि किसी लायक नहीं रहोगी। बहन ने कहा-मैं13 जनवरी को मुख्यमंत्री से मिलने के लिए लखनऊ जाऊंगी, अगर किसी ने रोकने की कोशिश की तो आत्मदाह कर लूंगी।
प्रशासन ने रोकने की कोशिश की, तब भीनहीं रुकेंगे
पीड़ित की बहन ने कहा- 5दिसंबर को हमारी बहन को जिंदा जलाया गया था।सीएम से मिलने के लिएतीन-चार बार लखनऊ जाने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन ने रोक दिया। एक बार तो घर से निकलने ही नहीं दिया गया। 13 जनवरी को किसी प्रशासन के अधिकारी ने रोकने की कोशिश की तो हम नहीं रुकेंगे। आत्महत्या कर लेंगे। यह बात हमनेथाने में भी बोल दीहै।
प्रकरण को दबाने की कोशिश
पीड़ित की बहन ने कहा- मैंने औरमेरे भाई ने करीब 6 बार डीएम से मुलाकात की, लेकिन सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। बस यही कहा जाता है किमामले में एक्शन हो रहा है। लेकिन क्या हो रहा है, कुछ पता नहीं। इस प्रकरण को कुछ लोग दबाना चाहते हैं।
मांग पूरी नहीं हुई, रोज मिल रहीं धमकियां
पीड़ित की बहन ने कहा- सरकार ने नौकरी, मकान औरआर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया था। लेकिन, अभी तक सिर्फ रुपए पिताजी के खाते में आए हैं। मालूम हो किसरकार ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए की सहायता प्रदान की थी। बहन ने कहा- मकान औरनौकरी की मांग अधूरी है। रोज-रोज धमकियां मिल रही हैं। सरकार केसुरक्षा देने केसवाल पर कहा- तीन दिन पहले राशन लेने दुकान पर गई थीतभी वाजपेयी परिवार का एक लड़का औरकुछ औरतें पीछे लगी थीं। उन लोगों ने कहा- तुमको मारेंगे तो बयान भी नहीं दे पाओगी। हर समय सुरक्षा वाले साथ नहीं होते हैं। धमकियां ग्रामीणों के सामने दी गईं।लेकिन, वे डरे सहमे हैं। इसलिए कोई खुलकर हमारा समर्थन भी नहीं करता है।
क्या था मामला, अब तक क्या हुआ?
उन्नाव के बिहार इलाके में 5 दिसंबर को गैंगरेप केस की पैरवी करने के लिए पीड़ितरायबरेली कोर्ट जा रही थी। तड़केगांव के बाहरशिवम और शुभम ने तीन अन्य के साथ मिलकर पीड़ित को जला दिया था। करीब 43 घंटे के बाद पीड़ित ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया था। मरने से पहलेपीड़ितके बयान के आधार पर गांव के प्रधानपति हरिशंकर त्रिवेदी, उसके बेटे शुभम, गांव के शिवम औरउमेश बाजपेई समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। मामले की जांच एसआईटी कर रही है। घटना के 20 दिन बाद 26 दिसंबर को आरोप पत्र तैयार किया गया।एक जनवरी को कोर्ट खुलने पर पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किया था। तीन जनवरी को आरोपियों की पहली पेशी थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /uttar-pradesh/kanpur/news/up-unnao-gangrape-victim-sister-says-self-immolation-if-up-cm-yogi-adityanath-not-listen-126502929.html
via
No comments:
Post a Comment