Monday, January 13, 2020

easysara.wordpress.com

नई दिल्ली. ईरान के विदेश मंत्री जावेद जरीफ अमेरिका के साथ चल रहे तनाव के बीच 3 दिनों के दौरे पर मंगलवार को भारत पहुंचेंगे। वे यहां आज से शुरू हो रहे रायसेना डायलॉग में शामिल होंगे। सम्मेलन मेंदुनिया भर के 100 से ज्यादा देशों के नेता राजनीति, विज्ञान, जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद और अगले दशक के कई अन्य एजेंडों पर अपने विचार साझा करेंगे।

अमेरिका ने तीन जनवरी को इराक के बगदाद एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमला कर ईरान के कुद्स फोर्स के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराया था। तब से पश्चिम एशिया और अमेरिकी के बीच तनाव बढ़ गया है। इसके जवाब में ईरान ने भी बगदाद में अमेरिकी ठिकानों पर मिसाइल दागे थे। दोनों देशों केविवाद पर सभी देशों का ध्यान है। भारत भी दोनों देशों के बीच तनाव खत्म करना चाहता है। इसके लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ईरान, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान और कतर समेत मध्य पूर्व के प्रमुख देशों के संपर्क में हैं।

16 जनवरी को एस जयशँकर से मुलाकात करेंगे

जरीफ 15 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर चर्चा करेंगे। गुरुवार को जयशंकर के साथ नाश्ते पर क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। इसके बाद वह मुंबई जाएंगे और वहां के उद्योगपतियों से बातचीत करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान वे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात करेंगे। आधिकारिक बयान के अनुसार, शुक्रवार को उनका भारत दौरा खत्म हो रहा है।

अमेरिका-ईरान संकट से भारत पर प्रभाव
अमेरिका और ईरान के बीच बढ़े तनाव की वजह से तेल के दाम बढ़ गए हैं। हालांकि, अमेरिकी प्रतिबंधों की वजह से भारत ने ईरान से तेल खरीदना बिल्कुल बंद कर दिया है। लेकिन, खाड़ी देशों में लाखों भारतीय रहते हैं। दोनों देशों के बीच संकट से भारत पर इसका व्यापक प्रभाव हो सकता है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
ईरान के विदेश मंत्री जावेद जरीफ यहां रायसेना डायलॉग में शामिल होंगे।


from Dainik Bhaskar /national/news/iranian-fm-javad-zarif-to-arrive-in-india-on-3-day-visit-126513820.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via