
नई दिल्ली. दुनिया में कोरोनावायरस के तेजी सेफैलते संक्रमण वालों में देशों में सबसे कम टेस्टिंग भारत में हो रही है। इंडियन काउंसिल फॉर मेंडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) रोज 6 हजार टेस्ट कर रही है और उसने इनकी संख्या नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। आईसीएमआर का तर्क है, देश का आकार मायने नहीं रखता।दुनिया के दूसरे देशों में कोरोनवायरस के रोज 8 हजार से लेकर 2 लाख तक टेस्ट किए जा रहे हैं। अमेरिका रोज 8000 टेस्ट कर रहा है। जापान 9600, फ्रांस 12000, यूके 13000, इटली 23000 और साउथ कोरिया 2 लाख तक कोरोनावायरस के टेस्ट का करवा रहा है।
देश में मंगलवार सुबह तक कोरोनावायरस के 125 मामले सामने आ चुके हैं। संक्रमण के सेकंड से थर्ड स्टेज की ओर बढ़ रहा है। इस पर भी टेस्टिंग का स्तर सबसे कम बहस का विषय हो सकता है। आईसीएमआर का कहना है कि वह टेस्ट की संख्या बढ़ाने की बजाय समुदायों के बीच संक्रमण की निगरानी कर रहा है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/facility-to-conduct-6-thousand-coronavirus-tests-daily-in-india-2-lakhs-daily-in-korea-and-more-than-10-thousand-tests-in-italy-france-126993417.html
via
No comments:
Post a Comment