Wednesday, April 8, 2020

easysaran.wordpress.com

ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण रोकने में लगे अफसरों को एक नई मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोग संक्रमण फैलने के लिए 5 जी कनेक्टिविटी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। कुछ लोग मोबाइल इंजीनियर को धमकी दे रहे हैं और 5 जी टॉवर जला रहे हैं। उधर, जानकारों का कहना है कि इस तकनीक का संक्रमण से कोई संबंध नहीं है और न वैज्ञानिक आधार है।

कैबिनेट मंत्री माइकल गोव ने इन बातों का खंडन किया है। उन्होंने इसे मूर्खतापूर्ण और खतरनाक बताया है।मोबाइल कनेक्टिविटी की अहम सुविधाओं को नुकसान पहुंचाने से अब यहां के कम्युनिकेशन नेटवर्क पर खतरा पैदा हो रहा है। सोशल मीडिया पर कोरोना को 5 जी को कोरोना से जोड़ने की साजिश की बात कहने वाली पोस्ट्स की भरमार है। तथाकथित कोरोना विशेषज्ञ इस पर अपने लेख के जरिए तर्क दे रहे हैं। इसे देखते हुए अब गूगल कंपनी ने इस मामले में दखल देने का फैसला किया है।

नेशनल हेल्थ सर्विस के डायरेक्टर ने मोबाइल नेटवर्क को जरूरी बताया
ब्रिटेन के नेशनल हेल्थ सर्विस(एनएचएस) के मेडिकल डॉयरेक्टर स्टीफन पोविस ने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है। यह एक घटिया तरह की फेक न्यूज है। हकीकत यह है कि मोबाइल फोन नेटवर्कमौजूदा समय में हम सभी के लिए जरूरी है। इसे नुकसान पहुंचाने से स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ सकता है।

गूगल अफवाह बढ़ाने वाले वीडियो हटाएगी

  • गूगल ने कहा है कि वह इस अफवाह को बढ़ावा देने वाले सभी वीडियो को इंटरनेट से हटाएगी। यूट्यूब के एक प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि हमारे पास ऐसी नीति है, जिससे हम कोरोना से बचने के लिए इलाज के बदले दूसरी तरीके अपनाने की बात कहने वाले वीडियो को हटा सकते हैं। हमने जानकारी मिलने के बाद इस दिशा में कदम उठाया है। ऐसे सभी वीडियो हटाए जा रहे हैं, जिसमें यूजर्स को 5 जी और कोरोना के बारे में गलत जानकारी दी गई है।
  • कई जगहों पर मोबाइल फोन टावर्स को क्षतिग्रस्त किया गया है। बीते दिनों बिर्मिंघम और मर्सीसाइड में टेलीकॉम कर्मचारियों से बदसलूकी की गई। ब्रिटेन की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बीटी के एक मोबाइल टावर में आग लगा दी गई। इससे हजारों लोगों को 2जी, 3जी, 4जी और इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा दी जा रही थी। इस टावर से 5 जी कनेक्टिविटी की सुविधा नहीं दी जा रही थी।
  • सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो पोस्ट किए गए हैं जिनमें साजिश के तहत कोरोना संक्रमित 5 जी उपकरण ब्रिटेन भेजने केदावेकिएजा रहे हैं। इन उपकरणों के चीन से भेजे जाने की बात कही जा रही है। वहीं कुछ यूजर्सइससे निकलने वाले रेडियएशन को कोरोना संक्रमण का कारण बता रहे हैं।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
यह तस्वीर बर्मिंघम के बीटी टेलिकम्युनिकेशन कंपनी के टॉवर की है। कुछ लोगों ने इसे जला दिया। इनका कहना है कि 5 जी कनेक्टिविटी से कोरोना फैलता है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JPox8l
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via