
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के इकलौते ऐसे वैश्विक नेता बन गए हैं, जिन्हें व्हाइट हाउस ने ट्विटर पर फॉलो किया है। हाल ही व्हाइट हाउस ने दुनिया के सबसे ताकतवर और चर्चित 19 लोगों की सूची बनाई है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के नाम भी शामिल है। 2 करोड़ 15 लाख फॉलोवर्स वाला व्हाइट हाउस 19 लोगों को फॉलो करता है, इनमें 16 अकेले अमीरिकन अकाउंट हैं।
अभी तक व्हाइट हाउस भारत से केवल पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) और राष्ट्रपति का आधिकारिक ट्विटर हैंडल को फॉलो करता था। इसमें अब मोदी का ट्विटर हैंडल भी शामिल किया गया है। मोदी का ट्विटर हैंडल अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस के बाद दूसरे नंबर है। इसके बाद भारत के पीएमओ और प्रेसिडेंट का ऑफिशियल अकाउंट है।

भारत-अमेरिकी संबंध की नई झलक
मोदी को व्हाइट हाउस द्वारा फॉलो किया जाना भारत और अमेरिका के बीच संबंधों की नई झलक है। दोनों देशों के शीर्ष नेता हाल बीते कुछ सालों में औपचारिक और अनौपचारिक रूप से कई बार मिल चुके हैं। इसके अलावा अमेरिका और भारत में दोनों एक-दूसरे के लिए इन्फॉर्मल कार्यक्रम को भी कर चुके हैं। हाल ही ट्रम्प के अनुरोध पर मोदी ने अमेरिका के लिए कोरोनावायरस की लड़ाई में सहयोग करने और मानवता के लिए मेलेरिया की दवाई हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात को मंजूरी दी थी। इसके बाद प्रेसिडेंट ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया था।

कोरोना की लड़ाई मेंभारत मानवता के साथ है
ट्रम्प के आभार जताने पर मोदी ने कोरोना की लड़ाई साथ जीतने की बात कही थी। मोदी ने कहा था, संकट के समय दोस्त नजदीक आ जाते हैं। उन्होंने कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में मानवता की सहायता के लिए भारत की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया था। भारत कोरोनावायरस की लड़ाई में ब्राजील और इजराइल के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा भेज चुका है। इसके लिए ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी मोदी का आभार जता चुके हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xkgOfR
via
No comments:
Post a Comment