Tuesday, April 7, 2020

easysaran.wordpress.com

राजस्थान में कोरोनो संक्रमित लोगों का आंकड़ा 348 पहुंच गया है। बुधवार सुबह 5 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसमें से 3 जयपुर के रामगंज और घाट गेट इलाके से हैं। तीनों पहले पॉजिटिव मिल चुके लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए। वहीं बीकानेर और बांसवाड़ा में भी एक-एक केस सामने आया। इनमें बीकानेर में तबलीगी जमात के व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण 21 साल का युवक संक्रमित मिला है। साथ ही बांसवाड़ा में 50 साल की महिला पॉजिटिव पाई गई है।

इससे पहले मंगलवार को 42 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। इनमें से 9 जोधपुर के हैं, जिसमें छह पॉजिटिव मिले व्यक्ति के परिवार के हैं। इनमें एक यहां के गोयल अस्पताल का एक चिकित्साकर्मी है। दूसरी महिला जो संक्रमित मिली है, वह सर्वे के दौरान बीमार मिली थी। उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। अब प्रशासन को आंशका है कि इन दोनों से संक्रमण की चेन बड़ी हो सकती है। इनके अलावा, 13 केस जैसलमेर में पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, बांसवाड़ा में 7, जयपुर में 6, भरतपुर और बीकानेर में 3-3, और चूरू में एक केस सामने आया है।

राजस्थान के 22 जिलों में कोरोना, सबसे ज्यादा 111 जयपुर में
राजस्थान के 33 में से 22 जिलों में मंगलवार दोपहर तक कोरोना के केस मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा जयपुर में 111 (2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिल चुके हैं। जोधपुर 66 (इसमें 36 ईरान से आए), भीलवाड़ा में 27, झुंझुनूं में 23, टोंक में 20, चूरू में 11, प्रतापगढ़ में 2, डूंगरपुर में 5, अजमेर में 5, अलवर में 5, बीकानेर में 15, उदयपुर में 4, भरतपुर में 8, दौसा में 6, बांसवाड़ा में 10, पाली में 2, कोटा में 10, जैसलमेर में 14 , करौली, नागौर, धौलपुर और सीकर में एक-एक संक्रमित मिला है।

अब तक 6 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना से अब तक 6 लोगों की मौत हुई है। इनमें दो भीलवाड़ा, दो जयपुर, एक बीकानेर और एक कोटा में हो चुकी है। भीलवाड़ा में पहली मौत 73 वर्षीय बुजुर्ग की हुई थी। उसे कई अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं। डायलिसिस पर था। दूसरी मौत भी भीलवाड़ा में एक 60 साल के व्यक्ति की हुई। उसकी भी तबीयत ठीक नहीं थी। तीसरी मौत अलवर के रहने वाले 85 साल के बुजुर्ग की जयपुर में हुई। उन्हें ब्रेनहैमरेज हुआ था। चौथी मौत बीकानेर में 60 साल की महिला की हुई। वहीं पांचवी मौत जयपुर में 82 साल के बुजुर्ग की हुई। छठी मौत कोटा में एक 60 साल के बुजुर्ग की हुई। उन्हें निमोनिया की शिकायत थी।

जेके लोन के डॉक्टर ने बनाई 3 गुना सस्ती पीपीई किट

जेकलोन हॉस्पिटल में सहायक प्रोफेसर चौमू निवासी डॉ. योगेश यादव ने कोरोना से जंग के लिए एक (पर्सनल प्रोटेक्शन किट) पीपीई किट बनाई है। हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. अशोक गुप्ता के निर्देशन में बनी यह किट बाजार में बिक रही किट से 3 गुना तक सस्ती होगी। देशभर में पीपीई किट की कमी को देखते हुए यह राहत भरी खबर है। मंगलवार को एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी ने इस किट को जनता को समर्पित किया। यह किट आरामदेह, किफायती और सुविधाजनक होने के साथ मानकों पर भी खरा उतरी है।


राशन की होम डिलीवरी के लिए डीओआईटी ने बनाया एप E-Bazaar covid-19

कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में राशन सामग्री व जरूरी सामान की होम डिलीवरी के लिए प्रशासन ने 113 दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। पास की दुकानों से होम डिलीवरी के लिए https://ift.tt/2XgtJu1 पर मोबाइल एप E-Bazaar covid-19 की सहायता ले सकते हैं। ऐप को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने विकसित किया है। वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर बाएं कोने में ऐप को डाउनलोड करने का लिंक दिया गया है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के एसीपी रितेश शर्मा ने बताया लॉक डाउन में राशन की होम डिलीवरी के लिए ऐप बनाया गया है। दुकानदार और उपभोक्ता दोनों को एसएसओ आईडी बनाकर रजिस्टर्ड करना होगा। पूर्व में संचालित ई बाजार वेबसाइट पर उपलब्ध दुकानदारों का डाटा भी मोबाइल पर रजिस्टर्ड किया जाएगा। किराना स्टोर एवं रजिस्ट्रेशन करने वाले व्यक्ति की लोकेशन स्वत दर्ज होगी। इस फीचर की मदद से स्टोर संचालक ग्राहकों एवं आमजन अपने घर के आस-पास स्थित किराना स्टोर की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
राजस्थान में हर शहर की सीमा को सील कर दिया गया है।


from Dainik Bhaskar /local/rajasthan/jaipur/news/rajasthan-coronavirus-outbreak-live-total-covid-19-cases-in-jaipur-jodhpur-bhilwara-tonk-kota-churu-jhunjhunu-bikaner-latest-news-and-updates-127131103.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via