Thursday, April 9, 2020

easysaran.wordpress.com

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार सुबह यहां 26 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसमें 12 बांसवाड़ा में संक्रमित मिले। जो पहले पॉजिटिव केस से संपर्क में आए। वहीं 8 जैसलमेर में पॉजिटिव मिले। इसके साथ झालावाड़ा में भी 3 केस सामने आए। इनके अलावा अलवर, भरतपुर औऱ कोटा में भी 1-1 केस सामने आया। जिसके बाद राजस्थान में कुल संक्रमितों की संख्या 489 पहुंच गई।

राजस्थान में लगातार बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने अधिकारियों को कोरोना नियंत्रण करने में सफलता प्राप्त करने का काम जारी रखें। स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, बांसवाड़ा समेत अन्य जिलों में भीलवाड़ामॉडल लागू करने के निर्देश दिए।

भीलवाड़ा में पहला पॉजिटिव ऐसा जिसकी हिस्ट्री बांगड़ अस्पताल से नहीं

भीलवाड़ा के बापूनगर में शाम को एक और व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन व मेडिकल विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई। यह इसलिए ज्यादा चिंता का विषय क्योंकि जिले में यह पहला ऐसा व्यक्ति है, जिसकी भीलवाड़ा के एपिक सेंटर बांगड़ हॉस्पिटल से कोई हिस्ट्री नहीं है। वहीं मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. राजन नंदा ने बताया कि पॉजिटिव से निगेटिव होने के बाद तीन मरीजों को स्टेप डाउन जनरल वार्ड में भर्ती किया है। पहले के सात और गुरुवार के तीन मरीज मिलाकर अब जनरल वार्ड में 10 मरीज हो गए हैं। इनकी एक और रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद इनको हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। 27 में से 15 मरीजों की छुट्टी हो चुकी है। 10 जनरल वार्ड में भर्ती हैं और दो की मौत हो चुकी हैं। इधर, अधिकारियों का कहना है कि लगातार लोगों की स्क्रिनिंग की जा रही है। हमारे प्रत्येक क्षेत्र में नजर है। जैसे ही कोई संदिग्ध मिल रहा है उसका सैंपल लिया जा रहा है। इसके अलावा सर्वे में जुकाम-सर्दी और खांसी वाले मरीजों की भी पहचान की जा रही है। ताकि बीमार नजर में रह सकें।

उदयपुर में प्रशासन की मुस्तैदी : किडनी पेशेंट तक पहुंचाई मदद
लॉकडाउन में प्रशासन की मुस्तैदी और मानवीयता का रूप देखने को मिला। प्रशासन से एक किडनी पेशेंट ने दवा खत्म होने पर मदद की मांगी। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच पूरे एहतियात के साथ मेडिकल तक लाए और जरूरी दवाएं दिलवाई। दरअसल,मल्ला तलाई के फारुक आजमनगर निवासी वकार हुसैन जिनका किडनी में इंफेक्शन का उपचार चल रहा था। दवा खत्म होने से काफी परेशान हुए। इस इलाके में कर्फ्यू होने से कहीं से मदद नहीं मिल पा रही थी। इस पर अपने जान-पहचान के लोगों से प्रशासन तक बात पहुंचाने को कहा। इस तरह बात एसपी कैलाश चंद्र विश्नोई तक पहुंची। अंबामाता डीएसपी नेत्रपाल सिंह ने बताया कि दोपहर में एसपी की सूचना पर मैं मरीज तक पहुंचा और जवान सतीश कुमार को मेडिकल तक वकार के साथ भेजा। वकार ने बताया कि पुलिस ने मेरी जरूरत की दवा मिलने तक इंतजार किया और फिर से घर पहुंचाया। ऐसे समय में प्रशासन जिस तरह से जरूरतमंदों की मदद कर रहा है वह प्रशंसनीय है।

जयपुर: संक्रमितों की संख्या 170 पहुंची

जयपुर में गुरुवार को 39 नए मामले सामने आए। इसमें एक चार साल की बच्ची भी है। ऐसे में शहर में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 170 (2 इटली के नागरिक) पर पहुंच गया है। जो रामगंज समेत 10 इलाकों तक पहुंच गया है। 25 मार्च से रामगंज और उसके आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है। मंगलवार से इस इलाके में सख्ती और बढ़ा दी है। वहीं भट्टा बस्ता, लालकोठी, आदर्शनगर, खो नागोरियन और शास्त्रीनगर में भी एक किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लगा दिया गया।

अब तक 8 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना से अब तक 7 लोगों की मौत हुई है। इनमें दो भीलवाड़ा, तीनजयपुर, एक बीकानेर, एक जोधपुर और एक कोटा में हो चुकी है। भीलवाड़ा में पहली मौत 73 वर्षीय बुजुर्ग की हुई थी। उसे कई अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं। डायलिसिस पर था। दूसरी मौत भी भीलवाड़ा में एक 60 साल के व्यक्ति की हुई। उसकी भी तबीयत ठीक नहीं थी। तीसरी मौत अलवर के रहने वाले 85 साल के बुजुर्ग की जयपुर में हुई। उन्हें ब्रेनहैमरेज हुआ था। चौथी मौत बीकानेर में 60 साल की महिला की हुई। वहीं पांचवी मौत जयपुर में 82 साल के बुजुर्ग की हुई। छठी मौत कोटा में एक 60 साल के बुजुर्ग की हुई। उन्हें निमोनिया की शिकायत थी। वहीं सातवीं मौत जोधपुर में 77 साल के बुजुर्ग की हुई। जिसके बाद आठवीं मौत जयपुर के रामगंज में रहने वाली 65 साल की महिला की हुई।

जोधपुर में बुजुर्ग की मौत के बाद उन्हे अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।

राजस्थान के 24 जिलों में कोरोना, सबसे ज्यादा 170 जयपुर में

राजस्थान के 33 में से 24 जिलों में मंगलवार दोपहर तक कोरोना के केस मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा जयपुर में 170 (2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिल चुके हैं। जोधपुर 72 (इसमें 38 ईरान से आए), भीलवाड़ा में 28, झुंझुनूं में 31, टोंक में 27, चूरू में 11, प्रतापगढ़ में 2, डूंगरपुर में 5, अजमेर में 5, अलवर में 6, बीकानेर में 20, उदयपुर में 4, भरतपुर में 9, दौसा में 6, बांसवाड़ा में 24, पाली में 2, कोटा में 18, जैसलमेर में 31(इसमें 4 ईरान से आए), झालावाड़ में 12, करौली में 2, बाड़मेर, नागौर, धौलपुर और सीकर में एक-एक संक्रमित मिला है।

ऐसा रहा भीलवाड़ा का पूरा मॉडल

  • कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने राज्य सरकार के किसी सरकारी आदेश का इंतजार किए बगैर ही जिले की सभी को 20 चेकपोस्ट बनाकर सील कर दिया। राशन सामग्री की सप्लाई सरकारी स्तर पर करने व जिले के हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग का फैसला किया।
  • संक्रमण बांगड़ हाॅस्पिटल से फैला इसलिए सबसे पहले यह पता किया यहां कहां-कहां के मरीज आए। सूची निकलवाई ताे पता चला कि 4 राज्यों के 36 और राजस्थान के 15 जिलाें के 498 मरीज थे। इन सभी जिलाें के कलेक्टर काे एक-एक मरीज की सूचना
  • छह पाॅजिटिव केस मिलते ही भीलवाड़ा में कर्फ्यू लगा दिया ताकि लोग घरों में रहें। बांगड़ अस्पताल में आने वाले मरीजों की स्क्रीनिंग शुरू की। जिले में आने वाले सभी 20 रास्ताें पर चेक पाेस्ट बनाकर सीमाएं सील कर दीं ताकि काेई बाहर न जा सके।
  • छह हजार टीमें बना 25 लाख लोगों की स्क्रीनिंग शुरू करा दी। करीब 18 हजार लोग सर्दी-जुखाम से पीड़ित मिले। 1215 लाेगाें काे हाेम आइसाेलेट कर वहां कर्मचारी तैनात किए। करीब एक हजार संदिग्धों काे 20 हाेटलों में क्वारेंटाइन किया।
  • नगर परिषद काे शहर के 55 ही वार्डाें में दाे-दाे बार हाईपाे क्लाराेड 1 प्रतिशत के छिड़काव की जिम्मेदारी दी। ताकि संक्रमण फैल न सके।
  • लाेगाें काे परेशानी नहीं हाे इसलिए सहकारी उपभाेक्ता भंडार से खाद्य सामग्री की सप्लाई शुरू कर दी। राेडवेज बस बंद करवा दी। दूध सप्लाई के लिए डेयरी काे सुबह-सुबह दाे घंटे खाेला गया। हर वार्ड में हाेम डिलीवरी के लिए दाे-तीन किराना की दुकानाें काे लाइसेंस दिए। कृषि मंडी काे शहर में हर वार्ड के अनुसार सब्जियां और फल सप्लाई के लिए लगाया और यूआईटी काे कच्ची बस्तियाें में सूखी खाद्य सामग्री सप्लाई की जिम्मेदारी दी।
उदयपुर में सख्त हुआ प्रशासन।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
जयपुर परकोटे में लगातार मामले आने के बाद यहां के सभी रास्तों को सील कर दिया गया है।


from Dainik Bhaskar /national/news/rajasthan-coronavirus-cases-outbreak-live-jaipur-jodhpur-bhilwara-jaisalmer-bikaner-banswara-ajmer-sikar-latest-today-news-127143828.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via