
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और सूबे में हर दूसरा केस तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोगों का बताया जा रहा है। बुधवार को रामपुर में क्वारंटीन किए गए 11 में से पांच जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, बरेली में निजामुद्दीन से लौटे शख्स को कोरोना संक्रमित होने के शक में जिला अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है। यूपी में बुधवार को 29 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 361 तक पहुंच गई है, जिसमें 195 तब्लीगी जमाती शामिल हैं। वहीं यूपी में 15 जिलों के पूरी तरह सील होने की अफवाह के बाद देर रात तक कई जिलों में राशन की दुकानों पर काफी भीड़ दिखायी दी।लोग काफी दहशत में दिखायी दिए। हालांकि इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से आश्वस्त किया गया कि केवल हॉट स्पॉट की सील किए जाएंगे पूरा जिला नहीं।
यूपी के 38 जिलों में फैला संक्रमण
उत्तर प्रदेश के आगरा में 64, लखनऊ में 29, गाजियाबाद में 23, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 62, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 8, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 1, वाराणसी में 9, शामली में 17, जौनपुर में 4, बागपत में 3, मेरठ में 35, बरेली में 6, बुलन्दशहर में 8, बस्ती में 8, हापुड़ में 3, गाजीपुर में 5, आज़मगढ़ में 4, फिरोजाबाद में 7, हरदोई में 1, प्रतापगढ़ में 3, सहारनपुर में 14 व शाहजहांपुर में 1, बांदा में 2, महराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 2, रायबरेली में 2, औरैया में 1, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 1, सीतापुर में 10, प्रयागराज में 1, मथुरा में 2 व बदायूं 1 और रामपुर में 5 पेशेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं।
नोएडा में लोग खरीददारी के लिए निकलने लगे

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि राज्य के COVID-19 हॉट स्पॉट को 15 अप्रैल तक पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।15 जिलों को सील किए जाने के आदेश के बाद दूध और राशन की दुकानों पर लोगों की लंबी कतारें लग गई। हालांकि इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करते देखे गए। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मदर डेयरी के बाहर लोग बकायदा निश्वित दूरी बनाकर सामान लेने के लिए लाइन में लगे रहे।
गाजियाबाद में भी खरीददारी के लिए लोग लंबी कतारें लगाये हुए थे

राज्य में गाजियाबाद सहित कोविड-19 के अत्यधिक प्रभावित इलाके 15 अप्रैल तक पूरी तरह से सील किये जाएंगे।कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के 15 जिलों के कोविड-19 से अत्यधिक प्रभावित इलाकों को पूरी तरह से सील करने के राज्य सरकार के फैसले से लोग घबरा गए क्योंकि पहले आयी गलत खबरों में बताया गया कि पूरे जिलों को सील कर दिया जाएगा। यहां बड़ी संख्या में लोग आने वाले दिनों में जरूरी चीजों की कमी की आशंका से दुकानों की ओर दौड़े। कुछ स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि सब्जियों और अन्य खाद्य चीजों के लिए उनसे अधिक कीमत वसूली गई। स्थिति से निपटने के लिए पुलिस दलों ने घोषणाएं की और लोगों को सूचित किया कि कोई कर्फ्यू नहीं लगाया गया है।
वाराणसी में मेडिकल स्टोर और रॉशन की दुकानों पर भीड़ लगी

सोशल मीडिया में सीलिंग की भ्रामक खबर से लोग पैनिक हो गए। मेडिकल स्टोर राशन की दुकान पर अचानक भीड़ बढ़ गई। जिले के मडुआडीह, महमूरगंज समेत कई इलाकों में दवा की दुकानों पर अचानक से भिड़ बढ़ गयी। कुछ इलाकों में लोग राशन की दुकानों पर भीड़ लगाने लगे तो तमाम गलियों में लोग स्कूटी,बाईक से सामानों के लिए भागने लगे। हुकुलगंज इलाके में लोग सड़कों पर आ गए। हालांकि डीएम ने बाद में लोगों को आश्वस्त किया कि आवश्यक सेवाओं की डिलीवरी जारी रहेगी।
रामपुर में पांच जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और सूबे में हर दूसरा केस तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोगों का बताया जा रहा है। बुधवार को रामपुर में क्वारंटीन किए गए 11 में से पांच जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, बरेली में निजामुद्दीन से लौटे शख्स को कोरोना संक्रमित होने के शक में जिला अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है। दूसरी तरफ बरेली में एक कोरोना संदिग्ध को अस्पताल में ब्रेन हेमरेज होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
रामपुर के डीएम आनन्जेय कुमार सिंह ने बताया कि ये पॉजिटिव पाए गए पांचों जमाती मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं। इन्हें मुरादाबाद से उत्तराखंड जाते समय पुलिस ने रोक लिया था। इनकी सैंपल रिपोर्ट बुधवार को आई है, जिसमें पांचों जमातियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनहें टांडा सीएचसी में रखा जाएगा। डीएम ने बताया कि पूरे टांडा को सील कराया जाएगा। उनके छह साथियों को रामपुर जिला अस्पताल लाया जा रहा है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /local/uttar-pradesh/lucknow/news/coronavirus-uttar-pradesh-cases-lockdown-live-corona-virus-cases-in-lucknow-varanasi-agra-ghaziabad-covid-19-death-toll-latest-news-updates-127137339.html
via
No comments:
Post a Comment