Friday, April 10, 2020

easysaran.wordpress.com

एक तरफ कोरोनावायरस का संक्रमण दुनियाभर में तबाही मचा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ वायरस के संक्रमण से बचने को लेकर कुछ मिसालें भी देखने को मिल रही हैं। ऐसा ही एक वाकया अमेरिका में देखने को मिला। 28 साल की केल्सी केर अमेरिका के ओहियो में नर्स हैं। कोरोना संकट में ड्यूटी की वजह से वे करीब एक महीने से घर से दूर थीं। गुरुवार को वो कुछ जरूरी सामान लेने के लिए घर लौटीं, तो मां चेरिल नॉर्टन पहले तो दूर खड़ी अपनी बेटी को देखते रहीं। थोड़ी ही देर बाद उन्होंने चादर उठाई, अपनी बेटी को पूरी तरह लपेटा औरउससे लिपटकर रो पड़ी।

मैं नहीं चाहती थी कि बेटी के साथ भी ऐसा हो- चेरिल

इस वाकये को याद करते हुए चेरिल ने कहा-करीब एक महीने बाद मुझे जब उसे देखने का मौका मिला, तो मैं यह जानना चाहती थी कि वो पूरी तरह ठीक है या नहीं। मैं उसे देखते ही दौड़कर अपने आगोश में समेटना चाहती थी, लेकिन सुरक्षा का ध्यान रखना भी जरूरी था। मैंने तुरंत लॉन्ड्री बैग में से चादर उठाई और केल्सी को लपेटकर सीने से लगा लिया। मैंने सोशल मीडिया पर देखा है कि बहुत से स्वास्थ्यकर्मी बहुत अलग-थलग महसूस कर रहे हैं और मैं नहीं चाहती थी कि बेटी के साथ भी ऐसा हो।’

यह बेहद शानदार अनुभव है- केल्सी
केल्सी ने कहा, ‘मैं घर पर कार भेज देती थी और मां-पिता जरूरत का सामान उसमें रखकर भिजवा देते थे। मां का इस तरह अचानक गले लगाना मेरे लिए स्पेशल गिफ्ट है। यह बेहद शानदार अनुभव है।’



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
गुरुवार को वो कुछ जरूरी सामान लेने के लिए घर लौटीं, तो मां चेरिल नॉर्टन दूर खड़ी बेटी को देख रही थीं। अचानक उन्होंने चादर उठाई, बेटी को पूरी तरह लपेटा और उससे लिपटकर रो पड़ी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3a6hUJG
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via