Tuesday, April 7, 2020

easysaran.wordpress.com

कोरोना संक्रमण के खौफ के चलते मंगलवार को अमृतसर में एक मरीज के अंतिम संस्कार में दिक्कत आई। परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया, जिसके बाद प्रशासन ने उसका अंतिम संस्कार कराया है। पंजाब में कोरोना से यह आठवीं मौत है, वहीं संक्रमित लोगों की संख्या भी 100 से ऊपर हो गई है। हालांकि राज्य में पिछले 17 दिन से कर्फ्यू का माहौल है। 21 दिन का देशव्यापी लॉकडाउन भी बुधवार को 15वें दिन में प्रवेश कर गया। इसकी वजह से सबसे ज्यादा असर फूड सप्लाई चेन पर पड़ा है। कालाबाजरी की शिकायतों से निपटने के लिए सरकार ने कारोबारियों को स्टॉक व सेल रजिस्टर लगाने को कहा है, लेकिन सरकारी राशन वितरण में पक्षपात के मामलों का अभी तक कुछ नहीं हुआ है। प्रशासन भी इनके मजबूर सा नजर आ रहा है।

बठिंडा में जरूरतमंदों को राशन वितरण करने के लिए आई गाड़ी। बठिंडा ही नहीं, राज्य के विभिन्न जिलों में सरकारी राशन वितरण प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। आरोप है कि कांग्रेसी सिर्फ अपने ही वोटबैंक में राशन उपलब्ध करा रहे हैं। पूछने पर कहा जाता है कि हम कुछ नहीं कर सकते।

बठिंडा समेत राज्य के कई इलाकों में अपने वोटरों को राशन बांट रहे हैं कांग्रेसी
कर्फ्यू के दौरान प्रदेश सरकार ने जरूरतमंदों को राशन मुहैया कराने की घोषणा की है। वितरण भी शुरू हो गया है, लेकिन बठिंडा सहित नवांशहर, गुरदासपुर, पठानकोट, पटियाला, कपूरथला आदि जिलों में लोग राशन वितरण में कांग्रेस नेताओं पर पक्षपात के आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि वो वोटर नहीं हैं, इसीलिए उन्हें राशन नहीं मिल रहा है। बठिंडा में फूड सप्लाई इंस्पेक्टर की बातचीत की रिकॉर्डिंग से राशन वितरण में भेदभाव की बात स्पष्ट हो जाती है फूड सप्लाई इंस्पेक्टर रूपिंदर सिंह ने कहा कि बीडीपीओ राशन देने से साफ मना कर रहे हैं। वह कहते हैं-हलका इंचार्ज खुशबाज सिंह जटाणा के बिना बोले हम किसी को भी कुछ नहीं देंगे। हम अपनी मर्जी से किसी को नहीं दे सकते। अगर ज्यादा जरूरत है तो एसडीएम से बात करें। अगर इस शब्दावली पर गौर करें तो इस आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता कि सही मायने में जरूरतमंद तक राशन नहीं पहुंचाने की इस स्थिति के लिए कहीं न कहींस्थानीय प्रशासन की मिलीभगत नहीं होगी।

अमृतसर में कोरोना संक्रमित नगर निगम के पूर्व अधिकारी के अंतिम संस्कार की तैयारी में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी। डीसी शिवदुलार के मुताबिक परिजनों ने उनका शव लेने से इनकर कर दिया।

कोरोना पॉजिटिव का शव लेने से परिजनों का इनकार, अफसरों ने कंधा दे खुद कराया संस्कार
अमृतसर में कोरोना संक्रमित नगर निगम के रिटायर्ड अधिकारी जसविंदर सिंह का 30 घंटे बाद मंगलवार रात करीब 9 बजे अंतिम संस्कार जिला प्रशासन ने शहीदां साहिब के पास श्मशान में करवाया। इससे पहले प्रशासन ने परिजनों से संपर्क किया तो उन्होंने शव लेने से इनकार कर दिया। शव को कंधा देने की रस्म समेत पूरी जिम्मेदारी पटवारियों और निगम मुलाजिमों ने निभाई।


मकसूदां मंडी के बाद अब मंडी फैंटनगंज में उमड़ी भीड़
जालंधर में रोजाना उमड़ रही भारी भीड़ के कारण सिरदर्द बन चुकी मकसूदां सब्जी मंडी के बाद अब रेलवे स्टेशन के पास स्थित मंडी फेंटनगंज में भी भीड़ बढ़ने लगी है। जिला प्रशासन ने भले ही मंडी खोलने के लिए तड़के 5 बजे से सुबह 10 बजे का समय निर्धारित किया है, लेकिन लोग इससे पहले ही करियाना की खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। करियाना की थोक मार्केट मंडी फैंटनगंज में केवल रिटेल विक्रेताओं को खरीदारी करने की इजाजत है। यहां रोज उमड़ रही घरेलू उपभोक्ताओं की भीड़ से समस्या पैदा हो रही है। पुलिस प्रशासन ने 9 अप्रैल को मंडी को सैनिटाइज करने का निर्णय लिया है। इसके बाद इसे 10 अप्रैल को खोला जाएगा।

लुधियाना में नगर निगम कार्यालय में पिंजरे में बंद खतरनाक पिटबुल डॉग। बताया जा रहा है कि इसे गिल रोड इलाके के लोगों की शिकायत के बाद पांच दिन पहले पकड़ागया था। अब यह निगम के स्टाफ के गले की फांस बना हुआ है। खाने में थोड़ी भी ढील हो जाए तो गुर्राने लग जाता है।

लुधियाना में सड़क पर घूमता मिला पिटबुल डॉग, 5 दिन से निगम स्टाफ कर रहे सेवा
लुधियाना में क‌र्फ्यू में जहां लोग घरों में बंद हैं, वहीं एक खतरनाक पिटबुल डॉग सड़कों पर नजर आया। नगर निगम टीम ने लोगों की शिकायत मिलने पर 3 अप्रैल को लावारिस घूम रहे पिटबुल डॉग को पकड़ा। अब पिछले 5 दिन से उसकी पूरी टहल बजाई जा रही है।

उधर, जिले के पहले संक्रमित व्यक्ति के रूप में शहर के गुरदेव नगर की 55 वर्षीय स्टील कारोबारी की पत्नी कोरोना के संक्रमण से उबर आई हैं। इस बारे में सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने बताया कि डीएमसी अस्पताल में उपचाराधीन इस महिला की मंगलवार रात महिला की दूसरी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई है। इसके अलावा 26 लोगों की सैंपल रिपोर्ट बुधवार को आएगी। इनमें से तीन व्यक्ति चौकीमान के कोरोना पॉजिटिव जमाती के संपर्क में आए थे।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
लॉकडाउन की यह तस्वीर जालंधर के सोढल प्रीत नगर की है, लेकिन कोरोना को हराना है तो यह तस्वीर हर संभावित क्षेत्र से आनी जरूरी है। हम घरों में रहेंगे तो कोरोना की वजह से रोना नहीं पड़ेगा।


from Dainik Bhaskar /national/news/punjab-coronavirus-outbreak-live-total-covid-19-cases-in-amritsar-ludhiana-hoshiarpur-jalandhar-patiala-pathankot-latest-news-and-updates-127131138.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via