
गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र में कुदरा और सिसई बस्ती में अफवाह के चलते दोसमुदाय के दो लोगों के साथ मारपीट की गई। घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में भारी संख्या में जिला पुलिस सहित आसपास के जिलों से भी पुलिस बल को तैनात किया गया है। घटना के बाद जिला प्रशासन की ओर से पूरे जिले में पूर्ण रूप से लॉकडाउन को प्रभावी कर दिया गया है। किसी भी तरह के दुकान, प्रतिष्ठान वगैरह खोलने पर मनाही है। मामले में दोनों समुदाय के 22 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
एसपी अंजनी झा ने बताया- सिसई थाना क्षेत्र के कुदरा में अफवाह के चलते मंगलवार शाम एक युवक के साथ मारपीट की गई और फिर उसके थोड़ी देर बाद सिसई बस्ती में एक अन्य के साथ भी मारपीट की गई। सिसई बस्ती में घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं कुदरा बस्ती के घायल व एक अन्य को इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है।

मंडियां खुली हैं, सख्ती कर रही पुलिस
21 दिन के लॉकडाउन के 15वें दिन राजधानी रांची, धनबाद, जमशेदपुर, पलामू, लातेहार, गिरिडीह, बोकारो सहित अन्य जिलों के सब्जी मंडियों में मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। हालांकि, पुलिस इस दौरान सख्ती भी बरत रही है, लेकिन कुछ जगहों पर लोग कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की अपील का पूरी तरह से उल्लंघन करते दिखे। साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखते देखा गया। उधर, राज्य के लगभग सभी जिलों में बैंकों के बाहर बुधवार को भी लोगों की भीड़ जुटी रही। सभी प्रधानमंत्री जनधन योजना के अकाउंट से राशि निकालने पहुंचे हैं।

जमशेदपुर: पुलिस ने युवकोंसे कराई उठक-बैठक
जमशेदपुर के कदमा, सोनारी सहित अन्य सब्जी मंडियों में रोजाना की तरह भीड़ दिखी। साथ ही अन्य इलाकों में मिला जुला असर देखा गया। शहर केजेआरडी गोल चक्कर के पास सड़कों पर पुलिस ने चेकिंग अभियान भी चलाया। इस दौरान सड़कों परबेवजह घूम रहे युवकों पर सख्ती बरती गई और पुलिस ने उसने उठक-बैठक कराई। साथ ही कई चेकपोस्ट और सड़कों पर लगे बैरियर को सैनिटाइज्ड किया गया।

गिरिडीह में भी मिलाजुला असर
गिरिडीह के सब्जी मंडियों में लॉकडाउन के 15वें दिन मिला जुला असर देखा गया। सब्जी मंडियों में आमदिनों की तरह भीड़ जुटी लेकिन 10 बजे तक पूरा बाजार खाली हो गया। हालांकि, इनदिनों गर्मी में भी इजाफा हुआ है जिसके चलते लोग जल्दी से जरूरी काम निपटाकर घरों की ओर निकल रहे हैं। उधर, बैंकों के बाहर प्रधानमंत्री जनधन खाता से रुपए निकालने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया।

विधायक बोले-शब-ए-बरात पर मस्जिदों और कब्रिस्तानों में एकत्र न हों
गांडेय से विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद ने कहा है- "सभी मुसलमान भाइयों, बुजुर्गों और दोस्तों से अपील है कि शब-ए-बरात के मौके पर मस्जिदों और कब्रिस्तानों में एक जगह इकट्ठा नहीं हों। सभी लोग अपने अपने घरों पर ही इबादत करें और अपनी गुनाहों से तौबा करें। चूंकि आप सभी जानते हैं कि कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन और धारा 144 लागू है। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार हमारी आप सबकी हिफाजत में तमाम कोशिशें कर रही है। आप सब देख रहेहैं कि सरकार के निर्देश पर सभी धर्म सम्प्रदाय के लोग कोई भी धर्मिक अनुष्ठान नियम के दायरे में रहकर घर पर आयोजित कर रहे हैं। ऐसे में आपका भी फर्ज बनता है कि सब मिलकर सरकार के साथ दें और कानून का पालन करते हुए कहीं भी चार से अधिक लोगों को इकट्ठा नहीं होने दें। सोशल डिस्टेंस का पालन करें।"
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /local/jharkhand/ranchi/news/ranchi-dhanbad-coronavirus-lockdown-live-jharkhand-ranchi-jamshedpur-dhanbad-covid-19-cases-news-and-updates-127130866.html
via
No comments:
Post a Comment