
सिंगरौली से 18 किलोमीटर दूर सासन मेंरिलायंस पावर प्लांट का फ्लाई एश डैम शुक्रवार शाम फूट गया। डैम का मलबा आसपास के गांवों में घुस गया। खेतों में खड़ी फसलबर्बाद हो गई, घरों में मलबे की कई फीट मोटी परत जम गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 7 में से पांच लोग लापता हो गए हैं। परिवार की दो महिलाओं को किसी तरह राख के मलबे से बाहर निकाला गया। बाकी लोगों की तलाश देर रात तक जारी रही।
प्रत्यक्षदर्शियाें ने बताया कि हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ। तेज आवाज के साथ डैम फूटा और उसका मलबा तेजी से बहते हुए गांवाें में आ गया। लाेग जान बचाने के लिए घरों की छतों पर चढ़ गएजबकि कुछ पहाड़ाें की तरफ भागे।
सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची
कलेक्टरकेवीएस चौधरी ने बताया किसूचना मिलते ही मैं प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गया था। अभी मौके पर ही हूं। एक परिवार के 5 लोगों के लापता होने की जानकारी सामने आ रही है।यह डैमसिद्धीकला ग्राम पंचायत में आता है और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा हुआ है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RpHrqw
via
No comments:
Post a Comment