Thursday, April 9, 2020

easysaran.wordpress.com

कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में एयर इंडिया ने खासी भूमिका निभाई है।दो हफ्ते में सरकार की उड़ान योजना के तहत करीब 100 से ज्यादा फ्लाइट्स का संचालन किया है। इसके तहत विदेश में फंसे भारतीयों को निकालने के साथ ही राहत और चिकित्सीय सामग्री पहुंचाने में एयर इंडिया सबसे आगे रही है। इनमें दिल्ली-शंघाई के बीच और हांगकांग से महत्वपूर्ण मेडिकल कार्गो ट्रांसपोर्टेशन भी शामिल रहा है। इसको लेकर पाकिस्तान का एयर ट्रैफिक कंट्रोलर(एटीसी) भी एयर इंडिया की तारीफ कर चुका है। इस योगदान को लेकर अब एयर इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बंसल ने भी अपने साथियों की सराहना की है। गुरुवार को उन्होंने कहा, वैश्विक कोरोनावायरस महामारी के दौरान अापने भारत और मानवता की सेवा के लिए निस्वार्थ योगदान दिया है। इस सेवा के लिए हमें प्रत्येक साथी पर गर्व है।

बंसल ने अपने सहयोगियों के नाम लिखे एक पत्र में कहा, ‘‘आप में से हर किसी ने अपने जीवन की आखिरी सांस तक लड़कर कोरोनावायरस के काले बादलों को हटाने में सहयोग किया है। इससे महामारी से उभरने की उम्मीद बंधी है। हमारे सामने यह एक विशाल चुनौती है। बंसल ने कहा, महामारी फैलने के बाद एयरलाइंस ने कई रेस्क्यू उड़ानें भरीं हैं। संकट के इस समय में एयर इंडिया अपने राष्ट्र देश के लिए पंख फैलाए तैयार रही। 31 जनवरी, 2020 को जब एयर इंडिया ने वुहान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए उड़ान भरी थी तब वह शहर इस भयानक बीमारी का इपिसेंटर था।

31 जनवरी, 2020 को जब एयर इंडिया ने वुहान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए उड़ान भरी थी तब वह शहर इस भयानक बीमारी का इपिसेंटर था। फाइल फोटो

दूतावासों के अनुरोध पर 18 चार्टर उड़ानें भरीं
बंसल ने कहा, तमाम संकटों के बाद भी दूतावासों के अनुरोध पर एयर इंडिया ने जर्मन, फ्रांस, आयरिश और कनाडाई नागरिकों के लिए 18 चार्टर उड़ानों को पूरा किया। हमने मानवता के नाते भारत में फंसे हुए लोगों को संकट से बचाकर उन्हें हर संभव मदद दी। बंसल ने सभी एआई सदस्यों को आश्वासन दिया कि इन कोशिशों में संगठन उनके साथ खड़ा है।

इस लड़ाई में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे
बंसल ने कहा, इस महामारी से लड़ाई में हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कोशिश है कि हमें कोई ऐसा हथियार मिले, जिससे कोरोना से निपटना आसान हो जाए। फिलहाल हमारी मेडिकल टीम 24 घंटे इमरजेंसी में लोगों को कन्सल्टेंसी उपलब्ध करा रही है। हमारे लिए अपने कर्मचारियों के सेहत की सुरक्षा उतनी ही अधिक महत्वपूर्ण है, जितनी की अपने यात्रियों की है। यही कारण है कि हमने कोरोना के जोखिम को कम करने का हर संभव प्रयास किए हैं।

मुझे यकीन है एक दिन हम फिर एक साथ होंगे
एयर इंडिया के चेयरमैन ने कहा, तमाल एहतियाती कदमों के कारण ही दुनिया भर में चार्टर उड़ानों को उड़ाने वाले कई क्रू मेंबर्स में से अब तक सिर्फ एक ही कोरोना से पॉजिटिव मिला है। उन्होंने कहा मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि पाॅजिटिव मेंबर को चिकित्सीय निगरानी में रखने और पूरी तरह ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। बंसल ने कहा, हम राष्ट्र और मानवता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं। सभी से निवेदन करता हूं कि सभी घर पर रहें। शांति बनाए रखें। अपवाहों पर ध्यान नहीं दें। मुझे यकीन है, एक दिन हम फिर एक साथ होंगे।

देश में अब तक 6 हजार 412 मामले
देश में कोराना संक्रमण के मरीजों की संख्या 6 हजार 767 हो गई है। गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड 809 पॉजिटिव मिले थे। यह संक्रमितों की संख्या में अब तक का सबसे तेज इजाफा था। इससे पहले, 5 अप्रैल को एक दिन में 605 मामले सामने आए थे। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, ‘‘अभी देश में कुल संक्रमितों की संख्या 6 हजार 412 है। इनमें से 5 हजार 218 का इलाज चल रहा है। 477 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 169 की मौत हुई।’’



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
एयर इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बंसल।


from Dainik Bhaskar /national/news/air-india-cmd-hails-selfless-contribution-of-colleagues-to-humanity-during-global-pandemic-127143861.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via