
पंजाब में कोरोना संक्रमण की वजह से हर तरफ हड़कंप मचा हुआ है। राज्य में बीते 24 घंटे में 16 नए पॉजिटिव केस सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 115 हो गई तो इनमें से 10 की मौत भी हो चुकी है। बुधवार रात को पीजीआईएमईआर में भर्ती रोपड़ के पहले संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई तो गुरुवार सुबह जालंधर में बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। हालांकि राज्य में दहशत के इन हालात से निपटने के लिए पिछले 18 दिन से कर्फ्यू लगा हुआ है।
- राज्य में संक्रमण का पहला 7 मार्च को आया था। इसके बाद अब तक 33 दिन में कुल 115 लोग संक्रमित पाए गए, जिनका 93 संक्रमित अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है।
- इनमें से 14 ठीक हो गए हैं तो 10 की मौत भी हो गई। कुल संक्रमित मामलों में से 31.30 फीसद मामले सिर्फ मोहाली जिले में ही रिपोर्ट हुए हैं। यहां बुधवार को एक ही दिन में 10 नए मरीज सामने आए। ये सभी मामले जवाहरपुर गांव के हैं। इसी गांव से मंगलवार को सात लोग पॉजिटिव पाए गए थे।
- इसके साथ ही मोहाली जिले में राज्य में सर्वाधिक 36 पॉजिटिव केस हो गए हैं। जिले में सभी लोगों की उम्र 50 साल से ऊपर है। खास बात यह है कि इनमें से किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं थे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/punjab-coronavirus-outbreak-live-total-covid-19-cases-in-amritsar-ludhiana-hoshiarpur-jalandhar-patiala-pathankot-latest-news-and-updates-127137574.html
via
No comments:
Post a Comment