Friday, April 10, 2020

easysaran.wordpress.com

चीन का शहर वुहान, जहां से कोरोनावायरस दुनियाभर में फैला। आज वहां जिंदगी पटरी पर लौट आई है।76 दिनबाद लॉकडाउन भी खत्म हो चुका है। फ्लाइट्स, ट्रेनें और बसें शुरू हो गई हैं। थियेटर, मॉल्स और सब्जी बाजार खुलने लगे हैं। यहां लॉकडाउन हटते ही लोगों में शादी की होड़ मच गई है। शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन ऐप पर 300% ट्रैफिक बढ़ गया है।

चीन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले पेमेंट प्लेटफॉर्म अलीपे के मुताबिक, एक साथ इतने यूजर्स ने ऐप का इस्तेमाल किया कि उसने काम करना बंद कर दिया था। हालांकि वेबसाइट क्रैश नहीं हुई। इसे बार-बार रिफ्रेश करने की जरूरत पड़ रही है। आवेदनों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। वेडिंग ड्रेसेस की बुकिंग भी बढ़ने लगी है।

कई शहरों में प्री-वेडिंग फोटो शूट भी शुरू
चीनी टेक कंपनी ऐबेकस की ओर से बताया गया कि फरवरी और मार्च में ऐप पर शादी के रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए थे। लेकिन स्थिति सामान्य होने पर शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। वुहान समेत कई शहरों में प्री-वेडिंग शूट चल रहे हैं। हालांकि जरूरी सावधानियों का ध्यान रखा जा रहा है। कपल्स अलग-अलग लोकेशन पर जा रहे हैं और मनमुताबिक फोटोशूट करा रहे हैं।


रजिस्ट्रेशन के लिए हेल्थ रिपोर्ट भी देनी होगी
चीन में मैरिज रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करने के दौरान कपल्स को अपनी हेल्थ रिपोर्ट पेश करनी होगी। कोरोना की जांच रिपोर्ट निगेटिव होने पर भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी। अलीपे ऐप के प्रवक्ता ने बताया कि लॉकडाउन के कारण तलाक के लिए होने वाले अपॉइंटमेंट के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद अचानक मैरिज रजिस्ट्रेशन के मामले इस कदर बढ़ेंगे, उम्मीद नहीं थी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
चीन में मैरिज रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करने के दौरान कपल्स को अपनी हेल्थ रिपोर्ट पेश करनी होगी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xk8EnJ
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via