
राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार सबह यहां 30 नए लोग संक्रमित मिले। इसमें सात लोग झालावाड़ में पॉजिटिव मिले। इन सभी की उम्र 9 साल से 50 साल के बीच है। इसके साथ ही झुंझुन और टोंक में भी सात-सात पॉजिटिव मिले। वहीं बांसवाड़ा में दो लोगो संक्रमित मिले। दोनो पहले से संक्रमित के संपर्क में आए थे। वहीं, जैसलमेर में पांच, जोधपुर में एकऔर बाड़मेर में एककेस पॉजिटिव मिला है। इससे पहले बुधवार को संक्रमण के 40 मामले सामने आए थे।राज्य में गुरुवार सुबह तककुल संक्रमितों का आंकड़ा413 पर पहुंच गया है। वहीं, संक्रमण से अब तक प्रदेश में छह लोगों की जान जा चुकी है।
उदयपुर में कर्फ्यू के बावजूद लाउड स्पीकर पर शब-ए-बारात के लिए एकत्र होने की अपील, मौलाना सहित 9 के खिलाफ केस
कर्फ्यू क्षेत्र होने के बाद भी छीपा कॉलोनी स्थित मस्जिद में जुटे मौलाना सहित 9 लोगों के खिलाफ अंबामाता पुलिस ने केस दर्ज किया है। इन सबको मेडिकल टीम ने ओटीसी क्वारेंटाइन भवन में शिफ्ट किया है। एफआईआर के अनुसार मौलाना ने लाउड स्पीकर पर ऐलान कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में एकत्र हो शब-ए-बारात को सफल बनाने की अपील की, जबकि इस क्षेत्र में कर्फ्यू है और चार कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। अंबामाता थानाधिकारी लक्ष्मण राम बिश्नोई के अनुसार उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद हाल मल्ला तलाई छीपा कॉलोनी निवासी मौलाना माजिद हुसैन, अब्दुल, आबिद हुसैन, मोहम्मद युसूफ, सलीम, मोहम्मद, मोहम्मद हुसैन, आबिद हुसैन और मोहम्मद इरफान के खिलाफ लॉकडाउन आदेश की अवहेलना का मुकदमा दर्ज किया है।
बोर्ड को छोड़ अन्य परीक्षा रद्द कर अगली कक्षा में दे सकते हैं प्रवेश : शिक्षा मंत्री
शिक्षा विभाग लॉकडाउन के चलते बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर शेष सभी कक्षाओं की परीक्षाएं निरस्त कर सकता है। शिक्षामंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने कहा कि इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को सीधे अगली कक्षा में प्रवेश दिया जा सकता है। शिक्षामंत्री ने कहा कि लॉकडाउन 14 अप्रैल तक है। यदि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लेते हैं तो 14 अप्रैल के बाद विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। इसमें निर्णय किया जाएगा कि कक्षा एक से 7वीं, नवीं और 11 वीं कक्षाओं की परीक्षाएं निरस्त करें या नहीं। डोटासरा ने बताया कि प्रदेशभर के सरकारी विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर अप्रैल माह से ही तैयारी की जाएगी। इसके लिए सीडीईओ, डीईओ, सीबीईओ, पीईईओ, प्रधानाध्यापकों और अध्यापकों को अभिभावकों से सीधे जोड़ने का कार्य करेंगे।
सवाईमाधोपुर में पुलिस ने चेक पोस्ट पर रोका तो दो युवकों ने थूका फिर भीड़ ने किया पथराव किया, तीन गिरफ्तार
सवाईमाधोपुर जिले में शिवाड़ कस्बे के पास कंवरपुरा चैकपोस्ट पर पुलिस ने माेटरसाइकिल सवार दाे युवकाें काे राेका ताे पहले ताे वे विवाद करने लगे, फिर पुलिसकर्मी पर थूककर भाग गए। इसके बाद पास ही स्थित हसनपुरा ढाणी के तीस-चालीस पुरुष और महिलाओं ने एकत्र हाेकर पथराव कर दिया। सूचना मिलने के बाद शिवाड़, बरवाड़ा तथा सवाई माधोपुर से अतिरिक्त जाब्ते के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपियों की तलाश शुरू हुई। इस बीच, पूरी बस्ती खाली हाे गई। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल के जवान भी तैनात किए गए हैं।

झुंझुनूं: शहर के सीमा पर ही होगी जांच
झुंझुनूं में 31 केस सामने आ चुके हैं। पूरे प्रदेश में झूंझुनूं ऐसा जिला है, जहां कोरोना सबसे ज्यादा 9 कस्बों तक पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बाद बॉर्डर एरिया को सील कर दिया गया है। वहीं कर्फ्यू का दायरा 5 शहर और एक गांव तक पहुंच गया है।
टोंक: पॉजिटिव का आंकड़ा 27 पर पहुंचा
यहां संक्रमित लोगों की संख्या 27 पर पहुंच गई है। शहर में कोरेंटाइन सेन्टर में 223 मरीज है जिनमें टोंक में 160 एवं टोडा में 63 है। देश, विदेश अन्य राज्यों रामगंज जयपुर, भीलवाड़ा इंदौर, मरकज निजामुद्दीन दिल्ली इत्यादि स्थानों से आने वाले लोगों की लगातार स्क्रीनिंग एवं जांच की जा रही है। सीएमएचआे डॉ अशोक कुमार यादव ने बताया कि वर्तमान में टोंक जिले में कोविड-19 रोग के बचाव रोकथाम व नियंत्रण हेतु घर-घर सर्वे एवं स्क्रिनिंग की जा रही है। इन टीमों ने अब तक 04 लाख 03 हजार 488 घरों का सर्वे कर 20 लाख 21 हजार 608 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की।
बांसवाड़ा: सभी 12 पॉजिटिव एक ही समुदाय से
गुरुवार सुबह कुशलगढ़ के वार्ड 12 बोहरावाड़ी से दो और पॉजिटिव रोगी सामने आए हैं। इनमें एक युवक और बुजुर्ग महिला है। संक्रमितों की संख्या अब 12 पर पहुंच गई है। सभी एक ही समुदाय के है।

भीलवाड़ा: 10 दिन में सिर्फ एक केस आया
भीलवाड़ा मे पिछले सोमवार यानी 29 मार्च से सिर्फ एक केस सामने आया है। वह केस चार दिन पहले सामने आया था। वहीं, 27 में से 14 लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकी है। इसमें से 9 को डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। पूरे शहर में 13 अप्रैल तक महाकर्फ्यू लगा है।
जयपुर: कुल 131 पर पहुंचा आंकड़ा
जयपुर में गुरुवार सुबह कोई नया मामला सामने नहीं आया। इससे पहले बुधवार को कुल 23 पॉजिटिव मिले थे। संक्रमितों का कुल आंकड़ा 131 पर पहुंच गया है। इसमें शहर के रामगंज में 106 और उसके 16 आसपास के इलाके के लोग हैं। 106 लोग एक किमी के दायरे में रहने वाले हैं। बताया जाता है कि यह सभी ओमान से लौटे एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं। 25 मार्च से रामगंज और उसके आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है। मंगलवार से इस इलाके में सख्ती और बढ़ा दी है।
राजस्थान के 23 जिलों में कोरोना, सबसे ज्यादा 131 जयपुर में
राजस्थान के 33 में से 23 जिलों में मंगलवार दोपहर तक कोरोना के केस मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा जयपुर में 131 (2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिल चुके हैं। जोधपुर 68 (इसमें 36 ईरान से आए), भीलवाड़ा में 27, झुंझुनूं में 31, टोंक में 27, चूरू में 11, प्रतापगढ़ में 2, डूंगरपुर में 5, अजमेर में 5, अलवर में 5, बीकानेर में 20, उदयपुर में 4, भरतपुर में 8, दौसा में 6, बांसवाड़ा में 12, पाली में 2, कोटा में 15, जैसलमेर में 19, झालावाड़ में 9, करौली में 2, बाड़मेर, नागौर, धौलपुर और सीकर में एक-एक संक्रमित मिला है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/rajasthan-coronavirus-outbreak-live-covid-19-cases-in-jaipur-kota-jodhpur-bhilwara-jhunjhunu-churu-tonk-bikaner-latest-news-and-updates-127137539.html
via
No comments:
Post a Comment