
कोरोनावायरस महामारी के दौरान 15 दिनों में 100 से ज्यादा उड़ान भरकरदुनियाभर से भारतीयों को सुरक्षित निकालकर स्वदेश लाने वाली एयर इंडिया(महाराजा) अब किसानों की भी मदद करेगी। सरकार की कृषि उड़ान कार्यक्रम के तहत एयर इंडिया की दो फ्लाइट 13 और 15 अप्रैल से लंदन और जर्मनी के फ्रैंकफर्ट के लिए उड़ान भरेंगी। इनमें किसानों की मौसमी सब्जियां और फल होंगे। लौटते में ये विमान वहां से चिकित्सीय सामग्री जिनमें दवाइयां, मास्क और दूसरी जरूरी उपकरणों को लेकर आएंगी।
योजना से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, सरकार की कृषि उड़ान योजना से किसानों के लिए बाजार के नए अवसर मिलेंगे। इससे आयात और निर्यात को भी बढ़ावा मिलेगा। जिसका लाभ राज्यों के किसानों को होगा। सरकार ने 4 अप्रैल से चाइना के साथ हवाई संपर्क बढ़ाया है। वहां चिकित्सीय सामग्री का आयात किया गया है। ये सामान कोरोनावायरस से लड़ाई में काम आ रहा है। पिछले शनिवार 4 अप्रैल को एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई-349 चीन के शंघाई से उड़कर सुबह मुंबई पहुंची थी। इस चिकित्सीय सामग्री को विभिन्न राज्यों में बांटा जा चुका है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/farmers-fruit-vegetables-will-take-two-flights-of-air-india-to-india-from-london-frankfurt-will-bring-medical-supplies-in-return-127154753.html
via
No comments:
Post a Comment