
झारखंड के बोकारो में कोरोना का एक और संक्रमित मरीज मिला है। इस संबंध में गुरुवार देर रात पुष्टि की गई। राज्य में अब कोरोना के मरीजों की सख्या बढ़कर 14 हो गई है जिसमें से एक की मौत हो चुकी है। अब तक रांची में सात, बोकारो में छह और हजारीबाग के एक मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। नया मरीज भी बोकारोके चंद्रपुरा स्थित तेलोगांव का रहनेवाला है। तेलो गांव में नए मरीज मिलने के बाद उनके संपर्क में आए 21 लोगों का सैंपल लिया गया है। सभी को चास स्थित क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया है।वहीं, रांची के हिदपीढ़ी क्षेत्र मेंगुरुवार को नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम के साथ कुछ कर्मी घरों को सैनिटाइज करने में जुटे थे। नाला रोड पर जैसे ही टीम ने केमिकल का छिड़काव शुरू किया, कई युवकों ने छत से उन पर थूकना शुरू कर दिया।बताते चलें कि हिंदपीढ़ी में सात लोग काेरोना पॉजिटिव हैं और उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।

बता दें कि बोकारो जिले में पिछले पांच दिनों में छह कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जिसमें से 75 वर्षीय बुजुर्ग की बुधवार देर रात बोकारो जनरल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मृतक मरीज जिले के षाड़म का रहनेवाला था। फिलहाल, पूरे षाड़म गांव को सील कर दिया गया है। साथ ही तीन किलोमीटर परिधि तक नाकेबंदी भी की गई है। वहीं गुरुवार को यहां 23 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है। इनमें से आठ लोग मृतक के परिवार और आसपास के हैं। उधर, कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद बोकारो जनरल अस्पताल के डॉक्टर समेत 35 कर्मियों को होम क्वारैंटाइन किया गया है। साथ ही 17 मरीज भी क्वारैंटाइन किए गए हैं। मेडिकल स्टाफ और मरीजों का आज सैंपल लिया जाएगा।
झारखंड में कोरोना नंबर गेम
राज्य में अबतक 1439 कोरोना संदिग्धों की जांच हो चुकी है। इनमें से 1204 लोगों को रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 222 की रिपोर्ट का इंतजार है। जबकि 14 पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव मरीज में से एक की मौत हो चुकी है।
टूरिस्ट वीजा पर धर्म प्रचार कर रहे 17 विदेशियों सहित 18 पर केस दर्ज
टूरिस्ट वीजा लेकर धर्म प्रचार कर रहे 17 विदेशी नागरिकों समेत 18 लोगों के खिलाफ हिंदपीढ़ी थाना में केस दर्ज किया गया है। हिंदपीढ़ी थाने के एसआई बाजो रजक के बयान पर इनके खिलाफ धारा 188, 269, 270, 271 के अलावा एपिडेमिक डिजीज एक्ट, फॉरेन एक्ट और नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। इनमें पांच महिलाएं भी शामिल हैं। ये सभी दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज के धार्मिक सम्मेलन में भाग लेकर हिंदपीढ़ी आए थे।

अभी भी नहीं सुधर रहे लोग, लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं कर रहे पालन
लॉकडाउन के 17वें दिन शुक्रवार को राजधानी रांची समेत राज्य के अन्य जिलों के सब्जी मंडियों में लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते दिखे। रांची के चान्हो स्थित लगने वाले हुतार साप्ताहिक बाजार में शुक्रवार सुबह लोग आमदिनों की तरह बाजारों में पहुंचे। वहीं गुमला के पालकोट रोड पर भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा। यहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार करते हुए सब्जी व जरुरत के सामानों की खरीदारी करने निकले। वहीं धनबाद के गोविंदपुर स्थित सब्जी मंडी में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। न तो लोग, न सब्जी विक्रेता... किसी में भी कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रति जागरुकता नहीं दिखी।
हिंदपीढ़ी में सैनिटाइज करने गए कर्मियों पर फेंका थूक
राजधानी का हिंदपीढ़ी क्षेत्र कोरोना वायरस का हॉट स्पॉट बन गया है। यहां सात मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पूरा एरिया सील है। गुरुवार को नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम के साथ कुछ कर्मी घरों को सैनिटाइज करने में जुटे थे। नाला रोड पर जैसे ही टीम ने केमिकल का छिड़काव शुरू किया, कई युवकों ने छत से उन पर थूकना शुरू कर दिया।कुछ लोगों ने 10-10 रुपए के नोट पर थूक लगाकर निगम कर्मियों पर फेंका। इसके बाद इंफोर्समेंट अफसर राजेश गुप्ता मुहल्ले को सैनिटाइज किए बिना ही वाहन लेकर वहां से निकल गए। उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार को इसकी जानकारी दी गई। उन्होंने इस मामले को डीसी-एसएसपी के सामने रखने का भरोसा दिया है। हालांकि देर रात तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
रांची में ऑन-स्पॉट सैंपल लेगी मोबाइल वैन
रांची में चार मोबाइल वैन अब ऑन-स्पॉट संदिग्ध मरीजों तक जाकर उनकी जांच करेंगे। गुरुवार को ऐसे चार वैन की शुरुआत की गई। स्क्रीनिंग के बाद आवश्यकता पड़ने पर उनके सैंपल लिए जाएंगे। यह जानकारी रांची के सिविल सर्जन ने गुरुवार को दी। बताया कि वाहनों का काम चालू कर दिया गया है, गुरुवार को 22 सैंपल लिए गए। रांची में सैंपलों की संख्या बहुत अधिक है इसलिए इन्हें एमजीएम जमशेदपुर भेजा जाएगा।
प्रशासन की अपील... जिन्हें सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ है, 1950 पर सूचना दें
रांची जिला के सभी सात पॉजिटिव हिंदपीढ़ी से निकलने के बाद यहां के लिए जिला प्रशासन ने विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। सरकार और डीसी ने लोगों से अपील की है कि जिन्हें सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ है, वह खुद जांच के लिए हेल्पलाइन नंबर 8434086928 या 1950 पर संपर्क करें। क्योंकि, जितनी सैंपलिंग होगी, संक्रमण से उतना ही बचाव होगा। ऐसे लोगों को देखकर भी लोग एहतियात बरतें। जिनमें कोई लक्षण नहीं दिख रहा, उनसे कैसे एहतियात बरतें, यह खतरनाक स्थिति है। क्योंकि, रांची के जो पांच नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, उनमें भी कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं हैं।सिविल सर्जन बीबी प्रसाद ने बताया कि इस प्रकार सभी संक्रमित व्यक्तियों को ए-सिमटमेटिक कहा जाता है। 95 प्रतिशत लोगों में कोरोना के लक्षण 4-7 दिनों के अंदर नजर आने लगते हैं, लेकिन कई परिस्थितियों में इसके लक्षण आने में 14-28 दिन भी लग सकते हैं। दुनिया में 20 प्रतिशत ऐसे भी लोग हैं, जिनमें कोरोना के वायरस होते हुए भी कोई लक्षण बिल्कुल नजर नहीं आए। ऐसे में सैंपल देकर अपनी जांच कराना ही पहचान व बचाव का एकमात्र तरीका है। बताते चलें कि कोरोना की पहली संक्रमित मलेशियाई महिला भी ए-सिमटमेटिक थी और उनमें कोई भी लक्षण नहीं थे।
नए मरीजों के संपर्क में आए 21 का लिया सैंपल
बुधवार को पांच नए पॉजिटिव मरीज के कांटैक्ट में आए 21 लोगों का सैंपल गुरुवार को मेडिकल टीम ने लेकर जांच के लिए भेजा है। जिन लोगों का सैंपल लिया गया, उनमें अपर चुटिया, महावीर नगर, सहजानंद चौक, नाला रोड, हरमू, पुरानी रांची और टाटीसिल्वे के हैं। एक व्यक्ति द्वारा जांच में सहयोग नहीं करने की जानकारी मिलने पर एडीएम ने समझाया, इसके बाद उसका सैंपल लिया गया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/jharkhand-coronavirus-cases-outbreak-live-ranchi-jamshedpur-dhanbad-bokaro-hazaribagh-latest-today-news-updates-127143860.html
via
No comments:
Post a Comment