Monday, April 6, 2020

easysaran.wordpress.com

लॉकडाउन में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढी। इसके लिए तब्लीगी जमात के कार्यक्रम से निकले लोगों को जिम्मेदार बताए जाने के आरोपाें हैं। सोमवार को एक पत्रकार ने हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से जमात के कार्यक्रम की निंदा करने का सवाल किया। इस पर ओवैसी ने कहा कि भारत में मुस्लिमों को बदनाम करने के लिए हर चीज का इस्तेमाल किया जा रहा है।

उन्होंने ट्वीट में कहा, "‘भारत में मुस्लिमों को बदनाम करने के लिए हर चीज का इस्तेमाल किया जा रहा है। हमारी वेश-भूषा से लेकर हमारे खान-पान और कारोबार तक। इस पक्षपात से लड़ने की हममेंहिम्मत नहीं है। मुझे एक मुसलमान के रूप में ही क्यों निंदा करने के लिए कहा जाता है? क्या आपको कभी भी हिंदुत्व का नाम लेकर ऐसी चीजों की निंदा करने के लिए कहा गया है?’’

सवाल सत्ता वालों से पूछों, जमात से नहीं
ओवैसी ने कहा, तब्लीगी जमात का कार्यक्रमपहले भी होता था, लेकिन आज उसे बदनाम किया जा रहा है। संसद लेकर आयोध्या में मूर्ति स्थापना तक क्या कुछ नहीं हुआ। यह बहुलवाद का दोहरा मानदंड है। जब समान अवसरोंधरातल पर हैं ही नहीं तो समान भागीदारी के लिए पूछना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा, ‘"सवाल उन लोगों से पूछा जाना चाहिए जो सत्ता में हैं। जमात से नहीं जिसमें अधिकांश भारतीय नागरिक हैं। लेकिन उनसे इस समय ऐसा व्यवहार नहीं हो रहा है।’’



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
ओवैसी ने कहा- सवाल उन लोगों से पूछा जाना चाहिए जो सत्ता में हैं। जमात से नहीं जिसमें अधिकांश भारतीय नागरिक हैं।


from Dainik Bhaskar /national/news/owaisi-said-everything-is-being-used-to-demonise-muslims-in-india-127124528.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via